×

कंगना ने पत्रकार से जमकर की बहसबाजी, गाने की लांचिंग के दौरान हुई घटना

बॉलीवुड की एक्चुअल ड्रामा क्वीन कंगना रनौत इस वक़्त अपनी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ को लेकर चर्चा में पायी जा रहीं हैं. जिसमें उनके साथ राजकुमार राव नज़र आने वाले हैं.

Aditya Mishra
Published on: 8 July 2019 4:40 PM IST
कंगना ने पत्रकार से जमकर की बहसबाजी, गाने की लांचिंग के दौरान हुई घटना
X

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड की एक्चुअल ड्रामा क्वीन कंगना रनौत इस वक़्त अपनी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ को लेकर चर्चा में पायी जा रहीं हैं. जिसमें उनके साथ राजकुमार राव नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं और इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवलामुड़ी ने किया है.

आज इसी फिल्म के एक गाने ‘वखरा स्वैग’ की लांचिंग के दौरान कंगना एक पत्रकार से उलझ गयी. पहले तो इस प्रेस मीट में सबकुछ सही चल रहा था. पर अचानक जब एक पत्रकार ने सवाल पूछने के लिए अपना नाम बताया तो कंगना उस पर भड़क उठी और उसके साथ तू-तू –मैं-मैं करने लगी.

इस मामले को शांत कराने की कोशिश में जब ऑर्गेनाइजर बीच में आए तो कॉन्फ्रेंस में मौजूद दूसरे रिपोर्टर भड़क गए. बात यहीं पर नहीं रुकी, इसके बाद कंगना ने कहा कि इस रिपोर्टर ने मणिकर्णिका से संबंधित इंटरव्यू के लिए पूरे 3 घंटे मेरे साथ में वैनिटी वैन में वक्त बिताया था. इतना ही नहीं वह उन्हें पर्सनल मैसेज भी करते हैं. इसके बाद रिपोर्टर ने कहा, 'मैंने कभी आपको मैसेज नहीं किए. लिखें हैं, तो स्क्रीनशॉट दिखा दीजिए.'

यह भी पढ़ें... Bollywood: Shradha Kapoor ने शेयर की इस शख्स के साथ वीडियो, मचा हडकंप

कंगना ने कहा, 'मैं जरूर शेयर करूंगीं. कगंना ने रिपोर्टर के ऊपर 'घटिया सोच' का आरोप भी लगा दिया.'

इस मामले को बढ़ता देखकर राजकुमार राव बीच में आए और रिपोर्टर से सबकी तरफ से माफी मांगते हुए शांत रहने को कहा, उन्होंने कहा, 'अभी हम जो करने आए हैं उस पर फोकस करते हैं. फिर आराम से बात करेंगे.'

वहीँ आखिर में कंगना ने रिपोर्टर से मजाकिया अंदाज में कहा, 'आप क्या चाहते हैं. मैं सूती साड़ी पहनकर आती, आपसे महोदय और भाईसाहब बोलकर बात करती. कंगना की ये बातें सुनकर पूरा माहौल शांत हो गया.'



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story