×

Bollywood: Shradha Kapoor ने शेयर की इस शख्स के साथ वीडियो, मचा हडकंप 

Bollywood की ‘आशिकी गर्ल’ (Shradha Kapoor), इस वक़्त फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग की वजह से व्यस्त चल रही हैं| श्रद्धा इस फिल्म में ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास के साथ काम करते नज़र आएँगी | दोनों स्टार्स के अलावा फिल्म में नील नितिन मुकेश भी दिखाई देंगे|

Aditya Mishra
Published on: 6 July 2019 4:16 PM IST
Bollywood: Shradha Kapoor ने शेयर की इस शख्स के साथ वीडियो, मचा हडकंप 
X

Entertainment डेस्क: Bollywood की ‘आशिकी गर्ल’ (Shradha Kapoor), इस वक़्त फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग की वजह से व्यस्त चल रही हैं| श्रद्धा इस फिल्म में ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास के साथ काम करते नज़र आएँगी | दोनों स्टार्स के अलावा फिल्म में नील नितिन मुकेश भी दिखाई देंगे|

कुछ हफ्ते पहले ही इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ किया गया था, जिससे पता चलता है कि यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी| फिल्म में श्रद्धा कपूर भी एक्शन करते नज़र आएँगी|

यह भी पढ़ें... Bollywood: संजय की इस फिल्म में साथ दिखेंगे Salman Khan और Alia Bhatt

आपको बता दें, कि साहो की शूटिंग के बाद श्रद्धा मुंबई पहुंची जहाँ वो ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ की शूटिंग कर रही हैं| फिल्म के सेट से श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो तस्वीरें और एक वीडियो शेयर की हैं, जिनमें एक प्यारी सी पपी सोती दिखाई दे रही है। पहली तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, 'बेबी जिया!!! मेरा दिन बन गया जब स्ट्रीट डांसर 3डी के सेट पर यह हुआ’|

यह भी पढ़ें... Bollywood: ‘कुली नं 1’ को लेकर David Dhawan ने दिया बड़ा बयान

'वहीं दूसरे क्यूट फोटो में पपी श्रद्धा की गोदी में आराम से सोती नज़र आई। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'सेट पर आज, सबसे छोटी बेबी गर्ल मेरी गोदी में सोते हुए'।

बता दें कि फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में श्रद्धा और वरुण धवन एक बार फिर साथ काम करते दिखने वाले हैं। डांस पर आधारित इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस मूवी को अगले साल रिलीज़ किया जाएगा।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story