×

Bollywood: “जजमेंटल है क्या? के पोस्टर में ये क्या कर रहीं हैं Kangana Ranaut

Bollywood की “मणिकर्णिका” यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (RajkumarRao) स्टारर फिल्म “जजमेंटल है क्या????” का ट्रेलर 2 जुलाई को रिलीज़ होने वाला है| लेकिन उससे पहले आज उसका मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ है, जो देखने में काफी इनट्रेस्टिंग लग रहा है|

Aditya Mishra
Published on: 2 July 2019 11:57 AM IST
Bollywood: “जजमेंटल है क्या? के पोस्टर में ये क्या कर रहीं हैं Kangana Ranaut
X

मुंबई: Bollywood की “मणिकर्णिका” यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (RajkumarRao) स्टारर फिल्म “जजमेंटल है क्या????” का ट्रेलर 2 जुलाई को रिलीज़ होने वाला है| लेकिन उससे पहले आज उसका मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ है, जो देखने में काफी इनट्रेस्टिंग लग रहा है|

अभी कुछ दिन पहले इनका एक पोस्टर रिलीज़ हुआ था जिसमें कंगना और राजकुमार अपने जीभ पर ब्लेड रखे हुए थे जिसे देख कर लोगों के अन्दर इसके ट्रेलर को देखने की उत्सुकता बढ़ गयी थी|

इस मोशन पोस्टर में राजकुमार राव एक लड़की के साथ काफी रोमांटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं| वहीँ कंगना वाशिंग मशीन के अन्दर बैठ कर राजकुमार को घूर रही हैं | इस मोशन पोस्टर को देख कर लोगों के अन्दर इस मूवी को देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गयी है और इनके फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं|

यह भी पढ़ें.... दिशा पटानी ऐसे मनाएंगी अपना बर्थ-डे, कहा बहुत अजीब महसूस करती हूँ

इस पोस्टर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन दिया, 'हमेशा तलाश रहती है, लेकिन किसकी? क्या आप सीधे मेरे बारे में राय बना लेंगे या फिर मेरी कहानी सामने आने का इंतजार करेंगे?' | वहीँ राजकुमार राव ने भी इस मोशन पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और फैन्स को यह जानकारी दी कि इसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ होगा|

फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी जिसके डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी हैं| यह फिल्म कुछ दिनों से अपने टाइटल को लेकर सुर्ख़ियों में थी | यह दोनों सितारों की साथ में दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले कंगना और राजकुमार 2013 में आई फिल्म 'क्वीन' में साथ नज़र आये थे जो विकास बहल ने डायरेक्ट की थी| इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था|



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story