×

Gadar 2 के चलते Kangana Ranaut ने फिर लिया पंगा, Sunny Deol की फिल्म को लेकर कह दी बड़ी बात

Kangana Ranaut On Gadar 2: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सनी पाजी की फिल्म "गदर 2" रिलीज हुई है, तो ऐसे में भला कंगना रनौत ने सनी पाजी की फिल्म "गदर 2" को लेकर अपनी प्रतिक्रिया तो दी ही, साथ ही एकबार फिर इंडस्ट्री को अपने अड़े हाथों ले लिया।

Shivani Tiwari
Published on: 12 Aug 2023 2:51 PM IST
Gadar 2 के चलते Kangana Ranaut ने फिर लिया पंगा, Sunny Deol की फिल्म को लेकर कह दी बड़ी बात
X
Kangana Ranaut On Gadar 2 (Photo- Social Media)
Kangana Ranaut On Gadar 2: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपना ओपिनियन देती हैं और कई बार इसी के चलते अच्छी-खासी कंट्रोवर्सी भी हो जाती है। कंगना रनौत कितनी बेबाक हैं, ये तो आप सब जानते हैं, इसके चक्कर में हर कोई उनसे दूरी बनाए रखता है। अब हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सनी पाजी की फिल्म "गदर 2" रिलीज हुई है, तो ऐसे में भला कंगना रनौत कैसे न इसपर अपना रिएक्शन देती। उन्होंने सनी पाजी की फिल्म "गदर 2" को लेकर अपनी प्रतिक्रिया तो दी ही, साथ ही एकबार फिर इंडस्ट्री को अपने अड़े हाथों ले लिया।

सनी देओल की फिल्म पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया

सनी देओल की फिल्म "गदर 2" जबरदस्त धमाल मचाए हुए है। जिस तरह से फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी, उससे भी अच्छा रिस्पॉन्स फिल्म को मिल रहा है। पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ के आसपास कमाई की। फिल्म क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों से भी फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली।
अब इसी बीच कंगना रनौत ने भी फिल्म "गदर 2" को लेकर अपना ओपिनियन दिया। हालांकि जैसा आप सोच रहें हैं, वैसा नहीं है। दरअसल कंगना रनौत ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। बहुत कम ऐसा होता है, जब कंगना किसी बॉलीवुड फिल्म की तारीफ करती हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में फिल्म "गदर 2" के लिए दो पोस्ट शेयर किए हैं। वह सनी देओल की फिल्म को मिल रहे प्यार से इंप्रेस हो चुकीं हैं।

कंगना रनौत ने कही ये बात

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सनी देओल की फिल्म "गदर 2" की तारीफ में दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहले पोस्ट में उन्होंने सलमान खान द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और ताली बजाने वाला इमोजी बनाया। वहीं दूसरे पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बहुत सी पब्लिक सिनेमाघर के बाहर खड़ी दिखाई दे रही है। इस वीडियो में "गदर 2" को लेकर क्रेज साफ दिख रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए पंगा क्वीन लिखती हैं, "कोई माफिया पॉलिटिक्स नहीं, खरीदा हुआ रिव्यू नहीं, कोई फेक प्रोपोगेंडा नहीं, कोई कार्टून लुकिंग एक्टर्स नहीं। शानदार हीरो और बेहतरीन कंटेंट....।" आगे कंगना ने लिखा, "हॉलीडे को भूल जाओ, यदि फिल्म सोलो रिलीज हुई होती तो आसानी से 65-70 करोड़ रुपए कमा लेती। लोगों को देखिए! ये देखकर बेहद खुशी है कि सिनेमा लोगों की जिंदगी में एक्साइटमेंट वापस लेकर आया। लॉन्ग लिव तारा सिंह।"

"गदर 2" की सक्सेस से बेहद खुश हैं कंगना रनौत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना "गदर 2" को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया देख बेहद खुश हैं, जो उनके इस पोस्ट से साफ पता चल रहा है। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो गई है, जिस तरह पहले दिन फिल्म को रिस्पॉन्स मिला, उसे देख तो यही लग रहा है कि वीकेंड पर फिल्म फुल धमाल मचाने वाली है।

कंगना रनौत वर्क फ्रंट

अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्म "चंद्रमुखी 2" को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में फिल्म का पहला सिंगल जारी किया गया है, जिसमें कंगना रनौत का अंदाज बेहद पसंद किया जा रहा है। कंगना रनौत की यह फिल्म गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story