×

Cannes 2019: नगोक त्रिन्ह रेड कार्पेट पर पार की बोल्डनेस की सारी हदे, देखे फोटो

बोल्डनेस की हदे पार कर नगोक त्रिन्ह रेड कार्पेट पर पहुंचीं, ऐसी हैं तस्वीरें वियतनाम की मॉडल नगोक त्रिन्ह कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बेहद बोल्ड अंदाज में पहुंचीं। नगोक के पहुंचते ही सभी की नजरें उनपर थम गईं।

Vidushi Mishra
Published on: 20 May 2019 2:20 PM IST
Cannes 2019: नगोक त्रिन्ह रेड कार्पेट पर पार की बोल्डनेस की सारी हदे, देखे फोटो
X

मुम्बई: बोल्डनेस की हदे पार कर नगोक त्रिन्ह रेड कार्पेट पर पहुंचीं, ऐसी हैं तस्वीरें वियतनाम की मॉडल नगोक त्रिन्ह कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बेहद बोल्ड अंदाज में पहुंचीं। नगोक के पहुंचते ही सभी की नजरें उनपर थम गईं।

नगोक ने रेड कार्पेट लुक के लिए इस ब्लैक बोल्ड ड्रेस को चुना। इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्लैक हाई हील्स पहने थे।

यह भी देखें... Online बिक रही आपकी प्रोफाइल व पर्सनल डाटा , ‘Dark Web’ हैं इसका खरीदार

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 का ये अब तक का सबसे ज्यादा बोल्ड लुक है।

नगोक ने बिना ऊप्स मूमेंट का शिकार हुए रेड कार्पेट पर एक से एक बोल्ड अदाओं में पोज दिए।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नगोक ने बेहद डेयरिंग अंदाज में अपने लुक को प्रेजेंट किया।

यह भी देखें... कांस 2019: प्रियंका ने आनस्क्रीन पहना कुछ ऐसा, मिला कॉमेंट बेडरुम में करों गुलु-गुलु

नगोक की उम्र मजह 29 साल है लेकिन तस्वीरों से साफ है बोल्डनेस के मामले में नगोक बड़े-बड़े स्टार्स को मात देने की काबीलियत रखती हैं।

2005 में नगोक ने ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने फोटोजेनिक सुपरमॉडल वियतनाम का खिताब अपने नाम किया था।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story