TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अभी-अभी इस मशहूर एक्टर का हुआ निधन, नेता-अभिनेता दे रहे श्रद्धांजलि

बताते चलें कि वेणु माधव ने एक मिमिक्री कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। बाद में उन्होंने एक कॉमेडियन के रूप में फिल्मों में कदम रखा।

Shivakant Shukla
Published on: 7 Jun 2023 1:25 AM IST
अभी-अभी इस मशहूर एक्टर का हुआ निधन, नेता-अभिनेता दे रहे श्रद्धांजलि
X

मुंबई: मशहूर तेलुगू कॉमेडियन वेणु माधव का 39 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका हैदराबाद के हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा था। वेणु माधव का जन्म आंध्र प्रदेश में नलगोंडा जिले के कोडड में हुआ था। फिलहाल वो तेलंगाना के सूर्यपेट जिले में रह रहे थे।

ये भी पढ़ें...बेटी को गोद में लिए पिता पर पुलिस की लाठी बरसाती तस्वीर का क्या है सच? यहां जानें

बता दें कि उन्हें लिवर और किडनी से संबंधित बीमारी थी। जब उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई तो मंगलवार को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। तेलुगू देशम पार्टी के चीफ और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

वेणु माधव के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे टॉलीवुड में शोक की लहर है। वेणु के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें...कभी सोचा ऐसा क्यों! यात्रियों से अनुरोध है कि मेट्रो के फ़र्श पर न बैठें

कैसा है फिल्म करियर

बताते चलें कि वेणु माधव ने एक मिमिक्री कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। बाद में उन्होंने एक कॉमेडियन के रूप में फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने फिल्म Sampradayam से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। ये फिल्म 1996 में रिलीज हुई। बाद में, उन्होंने तमिल और तेलुगु में लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया।

उनकी आखिरी फिल्म Dr.Paramanandaiah Students थी। फिलहाल ये फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें... Google इन फोन्स पर दे रहा 10,000 रुपये की भारी छूट, यहां जानें रेट और खासियतें



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story