×

Rakhi Sawant: फिर शादी को बेकरार हैं राखी सावंत, अब ऐसे तलाश रहीं हैं अपने लिए दूल्हा

Rakhi Sawant: सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीच सड़क बेहद अजीब हरकत करती दिख रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 8 July 2023 11:27 AM IST
Rakhi Sawant: फिर शादी को बेकरार हैं राखी सावंत, अब ऐसे तलाश रहीं हैं अपने लिए दूल्हा
X
Rakhi Sawant (Image Credit: Instagram)

Rakhi Sawant: 'क्या राखी सावंत एक बार फिर शादी करना चाहती है....' 'पहले एक अच्छी दुल्हन तो बन जाओ...' दरअसल, यह शब्द हमारे नहीं बल्कि नेटिजंस के है, जो राखी का लेटेस्ट वीडियो देख चुके हैं। जी हां...'कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन' राखी सावंत अब अपने लिए एक नया दूल्हा तलाश रही हैं। वह एक बार फिर दुल्हन बनने की तैयारी में है। पिछले महीने राखी अपने एक्स पति आदिल खान को लेकर काफी चर्चा में थी। पहले राखी का कहना था कि वह आदिल को तलाक नहीं देंगी क्योंकि वह उनसे प्यार करती हैं, लेकिन बीते दिनों राखी आदिल से तलाक लेने के लिए इतना परेशान थीं कि कुछ भी करने को तैयार थीं और अब वह दोबारा शादी करना चाहती हैं।

बीच सड़क राखी सावंत ने दूल्हे के लिए मांगी मन्नत

दरअसल, सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी जिम की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे राखी अपने खुले बालों पर अपने ही हाथों से अंडे तोड़ती दिख रही हैं। अंडे तोड़ते हुए राखी कह रही हैं - ''अच्छा वाला दूल्हा मिल जाए मुझे अच्छा वाला दूल्हा मिल जाए।'' अब राखी को अच्छा दूल्हा पाने के लिए ये उपचार किसने बताया ये तो किसी को नहीं पता, लेकिन ऐसा करने से राखी का खूब मजाक बन रहा है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

अपनी इस हरकत के कारण फिर ट्रोल हुई राखी सावंत

अब जैसे ही राखी का ये वीडियो सामने आया, नेटिजंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। जहां एक यूजर ने लिखा- 'ये तो पुनीत की तरह करने लग गई अब' तो किसी ने लिखा - 'और कितने दूल्हे चाहिए तुझे?' तो किसी ने कमेंट किया - 'अरे कितने अंडे वेस्ट कर दिए।' तो किसी ने कहा - 'हां शादी कर लो फिर डिवॉर्स की पार्टी दे दो।' किसी ने लिखा- 'पहले अच्छी दुल्हन तो बन जाओ और कितने लड़को को बर्बाद करोगी।'

2 शादियां कर चुकी हैं राखी सावंत

बता दें कि अब तक राखी सावंत की दो शादियां हो चुकी हैं। पिछले दिनों राखी सावंत अपने दूसरे पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर चर्चा में थी। पहले तो दोनों के बीच खूब प्यार दिखाई देता था, लेकिन बाद में राखी सावंत ने आदिल पर गई गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद आदिल खान को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी, लेकिन इतना सब होने के बाद भी राखी का कहना था कि वह आदिल को तलाक नहीं देंगी, क्योंकि आदिल जैसा भी हो वो उससे सच्चा प्यार करती हैं, लेकिन अब राखी तलाक के लिए परेशान हैं और अपने लिए नया दूल्हा भी तलाश रही हैं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story