×

दीपक-सोमी की दोस्ती में आई दरार की खबर, दोनों ने इस एलबम में किया है रोमांस

suman
Published on: 19 March 2019 11:13 AM IST
दीपक-सोमी की दोस्ती में आई दरार की खबर, दोनों ने इस एलबम में किया है रोमांस
X

जयपुर:बिग बॉस 12 के घर में चर्च‍ित रहे ब‍िहारी बाबू दीपक और सोमी खान की जोड़ी ब‍िग बॉस के घर में सबसे ज्यादा चर्चा में रही। घर से न‍िकलने के बाद भी दोनों की दोस्ती के चर्चे रहे. लेकिन र‍िपोर्ट के मुताब‍िक दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है. दोनों की ये दोस्ती टूटने के पीछे कई वजहें सामने रही हैं।दीपक ठाकुर और सोमी खान के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. लेकिन ये बहस बाद में इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना छोड़ द‍िया।

कैटरीना ने खुद के लिए खरीदा लाखों का गिफ्ट, जानिए इसकी खास बात

सूत्रों का कहना है कि सोमी खान का अकाउंट हैक होने की वजह से ऐसा हुआ है दोनों के र‍िश्ते में आई दरार का सच क्या है ये तो समय ही बताएगा. दीप‍क और सोमी के र‍िश्ते को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. सोमी खान बीते द‍िनों दीपक के बुलावे पर श्रीसंत के साथ ब‍िहार गई थीं। सोमी खान- दीपक ठाकुर ने एक म्यूज‍िक वीड‍ियो में साथ काम भी किया है. ये भजन सम्राट अनूप जलोटा और सिंगर डॉक्टर रीना मेहता का प्रोजेक्ट है। एलबम का नाम ''केसरिया बालम'' है। वीडियो में दोनों का रोमांस देखने को मिल सकता है। सोमी और दीपक ने इस वीड‍ियो की शूट‍िंग गुजरात के कच्छ में पूरी की है। यहां दोनों कच्छ में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आर्मी के जवानों से मिले।



suman

suman

Next Story