×

अंबानी की रॉयल दिवाली पार्टी, कुछ इस अंदाज में पहुंचे दिग्गज सितारे

:मुम्बई में दिवाली के मौके पर अंबानी परिवार ने एक बार फिर पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर देश-विदेश की हस्तियां शरीक हुई। एंटीलिया में पूरी रात सितारों की जगमगाहट दिखायी दी।

suman
Published on: 25 Oct 2019 2:06 PM IST
अंबानी की रॉयल दिवाली पार्टी,  कुछ इस अंदाज में पहुंचे दिग्गज सितारे
X

जयपुर :मुम्बई में दिवाली के मौके पर अंबानी परिवार ने एक बार फिर पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर देश-विदेश की हस्तियां शरीक हुई। एंटीलिया में पूरी रात सितारों की जगमगाहट दिखायी दी।

इस मौके पर पूरा मुकेश और नीता अंबानी के साथ-साथ पूरा परिवार पारंपरिक वेशभूषा में नजर आया। नीता अंबानी ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था, वहीं मुकेश अंबानी ने भी सफेद रंग के कुर्ता के साथ नारंगी रंग की जवाहर कट जैकेट पहनी हुई थी।

इस पार्टी में फिल्मी सितारों के साथ, क्रिकेटरों और कई अन्य जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। ये दिवाली इस लिए भी खास थी क्योंकि बहू श्लोका मेहता की अंबानी परिवार में ये पहली दिवाली है।

World News : दुनिया भर में बढ़ रही एडल्ट डायपर की मांग

suman

suman

Next Story