×

Rakhi Sawant: ना शर्म-ना लिहाज, कैमरे के सामने ही करने लगी ऐसी हरकतें, राखी का ये वीडियो देख आपको भी आ जाएगी शर्म

Rakhi Sawant: राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में राखी की हरकतें काफी अजीब हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 2 May 2023 3:24 PM IST (Updated on: 2 May 2023 3:29 PM IST)
Rakhi Sawant: ना शर्म-ना लिहाज, कैमरे के सामने ही करने लगी ऐसी हरकतें, राखी का ये वीडियो देख आपको भी आ जाएगी शर्म
X
Rakhi Sawant (Image Credit: Instagram)

Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होता रहता है। इन वीडियो के वायरल होने का कारण उनकी अजीब हरकतें होती हैं। जी हां, राखी अपने हर वीडियो में कुछ ना कुछ या तो ऐसा कर देती हैं या कह देती हैं, जिस वजह से वह सुर्खियों में आ जाती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। राखी के इस लेटेस्ट वीडियो में वह बेहद अजीब हरकतें करती दिख रही हैं।

वायरल हुआ राखी सावंत का लेटेस्ट वीडियो

दरअसल, एक पैपराजी इंस्टाग्राम अकाउंट से राखी का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में राखी रेड एंड ब्लैक कलर की कॉर्सेट ड्रेस में नजर आ रही हैं। दरअसल, यह वीडियो राखी के नए सॉन्ग लॉन्च इवेंट का है। इस इवेंट में पैपराजी की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है। वीडियो में कभी राखी खुद को पिंग-पॉन्ग गर्ल बता रही है, तो लात मारकर गाड़ी का दरवाजा खोलते हुए पोज दे रही है, तो कभी खुद को 25 साल की बता रही हैं।

सिर पर ग्लास रखकर नाचीं राखी सावंत

राखी की ये अजीब हरकतें यही खत्म नहीं होती। वीडियो में कभी राखी सावंत बिल्डिंग में लिफ्ट नहीं होने पर हील्स निकालकर पैदल चलना शुरू कर देती हैं, तो कभी वह हाथ में शराब का ग्लास लेकर झूमते देख रही हैं। राखी सावंत की इन हरकतों से फैंस भी परेशान हो गए हैं। कुछ तो राखी को काफी बेहरमी से ट्रोल भी कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये क्या है यार? इसका कुछ नहीं हो सकता।' तो किसी ने कमेंट किया, 'कैमरे के सामने कितना ड्रामा करती है।' वहीं, किसी ने लिखा, 'शर्म तो है नहीं, इतनी छोटी ड्रेस पहनकर खुद को लग रहा है 25 साल की हो गई।'

अपनी इन्हीं हरकतों से कहलाती हैं 'ड्रामा क्वीन'

हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि राखी सावंत इस तरह की हरकतें करती दिखी हों, इससे पहले राखी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें वह कुछ इस तरह ही करती दिखाई देती हैं। इससे पहले, राखी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह हाथ में बल्ला लिए आईपीएल टीम को बल्लेबाजी सीखाती नजर आ रही थीं। राखी के इस वीडियो से कुछ आइपीएल लवर काफी भड़क भी गए तो और राखी को जमकर ट्रोल किया था।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story