×

कैंसर के कड़वे अनुभवों के चलते भी सोनाली बेंद्रे ने करवाया आकर्षक फोटोशूट

सोनाली ने यह शूट ‘बाजार इंडिया मैग्जीन’ के कवर के लिए कराया है। अपने नए फोटोशूट को शेयर करते हुए सोनाली ने कैंसर के दौरान हुई परेशानियों को फैंस के साथ शेयर किया है।

Roshni Khan
Published on: 5 April 2019 11:19 AM IST
कैंसर के कड़वे अनुभवों के चलते भी सोनाली बेंद्रे ने करवाया आकर्षक फोटोशूट
X

मुंबई: सोनाली बेंद्रे को कैंसर होने की खबर सुनते ही उनके फैन्स के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड चौंक गया था। अब बीमारी के चलते भी सोनाली ने काम करना फिर से शुरू कर दिया है। हाल ही में सोनाली ने खबसूरत फोटोशूट कराया है, जिसमें एक बार वह पूरे जोश में दिखाई दे रही हैं।

ये भी देखें:शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे मजबूत

सोनाली ने यह शूट ‘बाजार इंडिया मैग्जीन’ के कवर के लिए कराया है। अपने नए फोटोशूट को शेयर करते हुए सोनाली ने कैंसर के दौरान हुई परेशानियों को फैंस के साथ शेयर किया है।

अपने फोटो में सोनाली लाइट ब्लू कलर की वन- शोल्डर रफल्ड ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ईयररिंग और ब्रासलेट पहना है। इन तस्वीरों में सोनाली बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सोनाली ने लिखा, कि यह बताने का कोई तरीका नहीं है कि हमारे अनुभव हमें कैसे बदलते हैं या हमें कैसा आकार देते हैं।

ये भी देखें:कई देशों में चेचक संक्रमण की पुष्टि, तीन सालों में हुई 30 फीसदी की बढ़ोतरी

सभी परिवर्तन दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन वे हमेशा एक प्रभाव छोड़ देते हैं। मैंने सीखा है, कि इसकी वजह से मै खुद को नहीं रुकने दूँगी। मैं बल्कि पोशाक पहनना और दिखाना पसंद करूँगी। सोनाली अपने पोस्ट में बाजार इंडिया और सबंधित लोगों को धन्यवाद दिया है। साथ ही साथ फैंस को भी शुक्रिया अदा किया है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story