×

शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे मजबूत

घरेलू बाजारों के बढ़त में खुलने और विदेशी बाजारों में डॉलर के नरम पड़ने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 69.05 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को रुपया 76 पैसे टूटकर 69.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Aditya Mishra
Published on: 5 April 2019 11:06 AM IST
शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे मजबूत
X

मुंबई: घरेलू बाजारों के बढ़त में खुलने और विदेशी बाजारों में डॉलर के नरम पड़ने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 69.05 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को रुपया 76 पैसे टूटकर 69.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने तथा विदेशी बाजारों में डॉलर के नरम पड़ने से रुपये को समर्थन मिला। हालांकि विदेशी निवेशकों की निकासी से रुपये पर दबाव रहा।

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 226.19 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे। इस बीच ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.22 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 195.72 अंक यानी 0.51 प्रतिशत तथा निफ्टी 62.35 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी में चल रहा था।

ये भी पढ़ें...भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ब्रिटेन में अदालत में पेश हुआ

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story