×

Bigg Boss 14: कटेगा इन दो कंटेस्टेंट का पत्ता, अब घर से हो रहे बाहर

बिग बॉस के घर हर सीजन का नियम यह नियम बना हैं। कोई भी सदस्य इस बात पर चर्चा नहीं करेगा कि इस घर से किस को नॉमिनेट किया जाएगा। लेकिन निक्की और एली में बिग बॉस 14 के घर में इस बात का चर्चा करेंगे ।

Newstrack
Published on: 28 Dec 2020 2:14 PM IST
Bigg Boss 14: कटेगा इन दो कंटेस्टेंट का पत्ता, अब घर से हो रहे बाहर
X
Bigg Boss 14: कटेगा इन दो कंटेस्टेंट का पत्ता, अब घर से हो रहे बाहर

मुंबई: बिग बॉस सीजन 14 में आखिरी वीकेंड वार में सलमान खान का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया। इस सेलिब्रेशन में अभिनेत्री रवीना टंडन शहनाज गिल और धर्मेंद्र यलैंडे आए हुए थे। बिग बॉस 14 का यह एपिसोड खूब इंजॉय में और मस्ती करते हुए बिता। इस शो के प्रतिभागियों को इस एपिसोड में एक बड़ा झटका लगने वाला है। इस एपिसोड में सारे घरवाले मिलकर निक्की तम्बोली और एली गोनी पर अपना भड़ास निकालने वाले हैं।

नॉमिनेट की चर्चा पर भड़के घरवाले

आपको बता दें निक्की और एली गोनी से एक बहुत बड़ी गलती हो गई है। जिसकी सजा इन दोनों को मिलेगी। बिग बॉस के घर हर सीजन का नियम यह नियम बना हैं। कोई भी सदस्य इस बात पर चर्चा नहीं करेगा कि इस घर से किस को नॉमिनेट किया जाएगा। लेकिन निक्की और एली में बिग बॉस 14 के घर में इस बात का चर्चा करेंगे । इस बात से बिग बॉस गुस्से में आपका घर वालों को नॉमिनेशन करेंगे। गलती किसी और की और नॉमिनेट किसी और को किया जाएगा। इस बात पर घरवाले गुस्सा होकर निक्की और गोनी को जमकर तंज कसेंगे। कलर्स की तरफ से हाल ही में रिलीज बिग बॉस 14 के प्रोमो में यह दिख रहा हैं।

nikki

यह पढ़ें…Bigg Boss 14: विकास और अर्शी में जमकर हुई लड़ाई, एक दूसरे का कर दिया ये हाल

प्रोमो में सामने आया सच

अर्शी खान निक्की गुस्सा कर कर रही हैं और गुस्से में वह कह रही है कि निक्की इस बार बिग बॉस के घर से बाहर हो जाएगी । अर्शी खान आगे कहती हैं कि निक्की ने अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मारी है। साथ ही अर्शी खान ने यह भी कहा कि निक्की को वह नहीं छोड़ेगी। तो वही एली का बेस्ट फ्रेंड राहुल वैद्य एली गोनी से नाराज दिखेंगे। निक्की की बुराई हमेशा एली,राहुल वैद्य से किया करते थे। इस बात का जैसे ही पता चलेगा कि उनका बेस्ट फ्रेंड निक्की के साथ मिलकर नॉमिनेशन पर चर्चा कर रहे थे तो उन्हें बहुत बुरा लगेगा इस बात का उन्हें काफी दुख होगा।

ये भी पढ़ें : Birthday special: तीन दशकों से दिलों पर राज कर रहे सलमान, जानिए अनसुने किस्से

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App



Newstrack

Newstrack

Next Story