×

OMG! पब्लिसिटी के लिए और कितना नीचे गिरेंगी Urfi Javed, लेटेस्ट वीडियो देख घूम जायेगा दिमाग

Urfi Javed Latest Video: फैशनिस्टा क्वीन बन चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी आउटफिट के चलते लगातार बुरी ट्रोल होती रहती हैं, उन्हें बेहद भद्दे-भद्दे कमेंट सुनने को मिलते हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपने कदम पीछे नहीं हटाती।

Shivani Tiwari
Published on: 8 Aug 2023 3:07 PM IST
OMG! पब्लिसिटी के लिए और कितना नीचे गिरेंगी Urfi Javed, लेटेस्ट वीडियो देख घूम जायेगा दिमाग
X
Urfi Javed Latest Video (Photo- Social Media)
Urfi Javed Latest Video: फैशनिस्टा क्वीन बन चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी आउटफिट के चलते लगातार बुरी ट्रोल होती रहती हैं, उन्हें बेहद भद्दे-भद्दे कमेंट सुनने को मिलते हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपने कदम पीछे नहीं हटाती। कदम पीछे हटाने के बजाय वह ऐसे आउटफिट के साथ वापसी करती हैं, कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। अब उर्फी जावेद ने फिर अपने नए लुक से सोशल मीडिया(Social media) पर बवाल मचा दिया है।

उर्फी जावेद का नया लुक देख पकड़ लेंगे माथा

सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद(Urfi Javed Photo) का नया लुक देख यकीनन आपका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। जी हां!! उर्फी जावेद के इस नए लुक को देख तो आपके मन में यही सवाल आएगा कि आखिर महज पब्लिसिटी के लिए उर्फी किस हद तक जा सकती हैं। फिलहाल आपको उनके नए लुक के बारे में बताएं तो उन्होंने लेदर की जैकेट पहनी हुई है, जिससे सिर्फ उनका हाथ और पूरा सिर ढका हुआ है। उनके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं है, उन्होंने अपने बदन को अपने हाथों से ढका हुआ है। उर्फी का ऐसा अतरंगी लुक देख आपको हंसी भी आयेगी और साथ ही आपका पारा भी हाई हो जायेगा।

यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

उर्फी जावेद का ये लुक देख यूजर्स हैरान हैं साथ ही बेहद गुस्से में भी। कमेंट बॉक्स में लोग उर्फी की जमकर क्लास लगा रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "ऐसे हाफ नेक्ड पिक्चर दिखा कर तुझे फेमस होना है, बाकी कुछ और तो आता नहीं।" दूसरे ने लिखा, "ये फैशन नहीं है, ये क्रिंज है। ये सभ्यता और संस्कृति हमे नहीं चाहिए।" एक अन्य ने लिखा, "एक चाइना वाले कुछ भी खा जाते हैं और एक ये बेशर्म कुछ भी पहन लेती है।" इसी तरह निगेटिव कमेंट पढ़ने को मिल रहें हैं।

हाल ही में बिग बॉस हाउस में गईं थीं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद को हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2(Bigg Boss OTT 2) के बाहर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद उनकी जमकर चर्चा हुई थी। दरअसल उर्फी जावेद बिग बॉस के घर के अंदर गईं थीं, जहां उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की। बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने पूजा भट्ट की जमकर तारीफ की थी। वहीं बिग बॉस में जाने की दौरान उन्होंने जो आउटफिट कैरी किया हुआ था, वह भी देख लोग शॉक हो गए थे, दरअसल वह स्क्रू से बना आउटफिट पहने नजर आईं थीं, जिसका भी लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया था।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story