TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AJMER 92: 100 से अधिक लड़कियों के साथ हुई हैवानियत का दर्द बयां करती है अजमेर 92 की कहानी, सुन कांप उठेगी रूह

AJMER 92: आजकल ज्यादातर फिल्ममेकर्स सच्ची घटना पर आधारित फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने में लगे हुए हैं, और ये फिल्में अच्छी खासी कंट्रोवर्सी के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय टिकी भी रहती हैं। वहीं अब सच्ची घटना पर बनाई गई फिल्म "अजमेर 92" विवादों में घिरी हुई है

Shivani Tiwari
Published on: 10 Jun 2023 7:00 AM IST
AJMER 92: 100 से अधिक लड़कियों के साथ हुई हैवानियत का दर्द बयां करती है अजमेर 92 की कहानी, सुन कांप उठेगी रूह
X
AJMER 92 (Photo- Social Media)
AJMER 92: आजकल ज्यादातर फिल्ममेकर्स सच्ची घटना पर आधारित फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने में लगे हुए हैं, और ये फिल्में अच्छी खासी कंट्रोवर्सी के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय टिकी भी रहती हैं। वहीं अब सच्ची घटना पर बनाई गई फिल्म "अजमेर 92" विवादों में घिरी हुई है, चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

सच्ची घटना पर बनीं फिल्मों को लेकर होता है खूब विवाद

फिल्ममेकर्स देश में हुई ऐसी सच्ची घटना पर फिल्म बना रहें हैं, जिसके चलते जमकर विवाद भी ही रहा है और फिल्म का विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है, लेकिन फिर भी फिल्म की टीम दर्शक को सच्ची कहानी बयां करने में पीछे नहीं हट रहें हैं। "द कश्मीर फाइल्स" के बाद सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनीं "द केरल स्टोरी" को लेकर भी जमकर बावल हुआ। आम जनता के साथ ही सियासी गलियारों मे भी फिल्म के चलते काफी हलचल मची, लेकिन इसके बावजूद फिल्म को सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक पाया। "द केरल स्टोरी" के बाद ऐसी ही घटनाओं पर आधारित दो फिल्में और रिलीज होने के लिए तैयार हैं, पहली "72 हूरें" और दूसरी "अजमेर 92", अब इन दोनों को लेकर भी खूब कंट्रोवर्सी हो रही है।

बेहद दर्दनाक है "अजमेर 92" की घटना

पुष्पेंद्र सिंह के डायरेक्शन में बनीं फिल्म "अजमेर 92" की कहानी अजमेर की सच्ची घटना पर आधारित है, जो साल 1992 में हुई थी। इस फिल्म की कहानी में उन 100 से अधिक लड़कियों की दर्द भरी दास्तां दिखाई जायेगी, जिन्हें ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण किया गया, उनकी न्यूड तस्वीरें लेकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था कि ये तस्वीरें वे उनके घर में दिखा देंगे। यही नहीं उनका एमएमएस भी बनाया गया, वहीं कुछ लड़कियों का गैंगरेप भी किया गया, जैसे ही यह खबर लोगों के सामने आने लगी, बहुत सी लड़कियों ने आत्महत्या कर ली थी, कितने परिवार रातों रात गायब हो गए। इतनी लड़कियों के रेप के मामले में जितने आरोपी थे, सभी मुस्लिम थे।

फिल्म को बैन करने की हो रही मांग

जहां एक तरफ दर्शक 1992 में हुए अजमेर कांड का पूरा सच जानना चाह रहें हैं, और फिल्म का इंतजार कर रहें हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्म का विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। बहुत से लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहें हैं, कुछ मुस्लिम संगठन और अजमेर दरगाह कमेटी भी फिल्म के विरोध में उतर आई है।

इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

रेप कांड बन बनीं फिल्म ‘अजमेर 92’ 14 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म का डायरेक्शन पुष्पेंद्र सिंह ने किया है, जबकि इस फिल्म में मनोज जोशी, जरीना वहाब, करण वर्मा, सुमित सिंह, ईशान मिश्रा, अनूप गौतम, शहनवाज खान, राजेश शर्मा, सयाजी शिंदे जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story