×

सुशांत के बाद फिर आत्महत्या: एक और दिग्गज कलाकार का निधन, ऐसा रहा सफर

सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म 'काय पो छे' में आसिफ बसरा नजर आए थे। इसके अलावा आसिफ बसरा ने हाल ही में आए वेब सीरीज 'पाताल लोक' में काम किया था। बता दें कि फिल्मी दुनिया में आसिफ का अंतिम सफर वेबसीरीज हॉस्‍टेज तक ही सिमट के रह गया।

Newstrack
Published on: 12 Nov 2020 7:48 PM IST
सुशांत के बाद फिर आत्महत्या: एक और दिग्गज कलाकार का निधन, ऐसा रहा सफर
X
सुशांत के बाद फिर आत्महत्या: एक और दिग्गज कलाकार का निधन, ऐसा रहा सफर

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूट के साथ "काय पो छे" फिल्म में काम कर चुके अभिनेता आसिफ बसरा ने आज आत्महत्या कर ली है। बता दें कि आसिफ बसरा का शव एक निजी धर्मशाला के कमरे से लटकते हुए मिला। वहीं मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच करने में जुटी हुई है। अगर बात करें आसिफ बसरा के फिल्म जगत की, तो उन्होंने कई टीवी सीरियल, बॉलीवुड और हॉलीवुड के फिल्मों में अपनी अहम भूमिका निभाई है।



टीवी सीरियल "वो" से आसिफ बसरा की हुई कैरियर की शुरूआत

बता दें कि आसिफ बसरा पहली बार टीवी सीरियल "वो" में नजर आए थे, जिसके बाद उनके प्रदर्शन को देखते हुए अनुराग कश्यप की 'ब्लैक फ्राइडे' फिल्म के लिए ऑफर दिया। आसिफ के दमदार रोल से प्रभावित होकर को राहुल ढोलकिया ने भी अपनी फिल्म 'परजानिया' में काम करने का मौका दिया। 'ब्लैक फ्राइडे' और 'परजानिया' में आसिफ बसरा के रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, जिसके बाद उन्होंने बड़े पर्दें पर काम करने का एक सुनहरा मौका मिला।

यह भी पढ़े...बॉलीवुड सुसाइड से हिला: फिर दिग्गज अभिनेता ने लगाई फांसी, लगा तगड़ा झटका

इन बड़ी फिल्मों में आसिफ ने किया था काम

अपने शानदार कैरियर में आसिफ बसरा ने बड़े-बड़े सेलेब्रिटियों और प्रोड्यूसर के साथ काम किया था। उन्हें हिचकी, एक विलेन, कृष-3, जब वी मेट, कालाकांडी, फिल्म वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई जैसे कई बड़ें बॉलीवुड के फिल्मों में देखा गया था। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म 'काय पो छे' में आसिफ बसरा नजर आए थे। इसके अलावा आसिफ बसरा ने हाल ही में आए वेब सीरीज 'पाताल लोक' में काम किया था। बता दें कि फिल्मी दुनिया में आसिफ का अंतिम सफर वेबसीरीज हॉस्‍टेज तक ही सिमट के रह गया।

यह भी पढ़े... इस बड़े एक्टर ने किया सुसाइड, रो पड़ा पूरा बॉलीवुड, सुशांत के साथ किया था काम

हॉलीवुड के दुनिया में भी छाएं थे आसिफ बसरा

यूं तो आसिफ बसरा ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया था। लेकिन उन्हें बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड की दुनिया में भी एक अलग पहचान मिली। आपको बताते चलें कि आसिफ बसरा ने हॉलीवुड की फिल्म 'आउटसोर्स' में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्हें 'पूरो' का रोल निभाने को मिला था। इस फिल्म के बाद वह पूरे हॉलीवुड में छा गए।



Newstrack

Newstrack

Next Story