×

Gadar Film में लखनऊ बन गया था पाकिस्तान, अब गदर 2 कहां शूट हो रही, आइए जानें सब कुछ

Gadar 2 Film Shooting: 'गदर: एक प्रेम कथा' में जो पाकिस्तान दिखाया गया था, वो रियल पाकिस्तान नहीं बल्कि लखनऊ था। आइए आज हम आपको बताते हैं 'गदर' के दूसरे पार्ट की शूटिंग कहां हो रही है।

Ruchi Jha
Published on: 7 July 2023 4:29 PM IST
Gadar Film में लखनऊ बन गया था पाकिस्तान, अब गदर 2 कहां शूट हो रही, आइए जानें सब कुछ
X
Gadar 2 (Image Credit: Instagram)

Gadar 2 Film: साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में पाकिस्तान का एक सीन दिखाया गया था, लेकिन वो असल पाकिस्तान नहीं था बल्कि भारत के लखनऊ का एतिहासिक इमामबाड़ा था, जहां वह सीन शूट किया गया था। इसी जगह पर हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन शूट किया गया था, लेकिन अब सवाल उठता है कि इस बार फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग कहां हो रही है? क्या फिल्म के दूसरे पार्ट में पाकिस्तान का सीन दिखाया जाएगा और अगर हां तो यह सीन कहां शूट होगा? आइए आपको सब कुछ विस्तार से बताते हैं।

कहां शूट हुआ थी 'गदर: एक प्रेम कथा'?

गदर का आइकॉनिक सीन, जिसमें पाकिस्तान में खड़े होकर सनी देओल गुस्से में पूरा हैंडपंप उखाड़ देते हैं, उस सीन को लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंस स्टूल में शूट किया गया था। वहीं, जब सनी देओल पाकिस्तान जाते हैं, तो वहां का जो भी सीन दिखाया गया है, वह भी लखनऊ के इमामबाड़ा में शूट हुए हैं। हालांकि, उस समय में यह बात किसी को नहीं पता थी। कुछ लोगों तो अभी तक यही सोचते आ रहे हैं कि वो सीन पाकिस्तान में शूट किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं है।

कहां हो रही है 'गदर 2' की शूटिंग?

अब जब 'गदर' का दूसरा पार्ट रिलीज किया जा रहा है, तो फैंस यह जानने के लिए काफी एक्साइडेट हैं कि फिल्म की शूटिंग कहां की जा रही है? तो बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने इस बात का खुलासा किया था कि जहां हैंडपंप वाला सीन शूट किया गया था, वहीं फिर से फिल्म के कुछ पार्ट शूट किए गए हैं। यानी इस बार भी 'गदर 2' में पाकिस्तान में नवाबों का शहर लखनऊ नजर आने वाला है। इसी के साथ फिल्म में आपको तीन राज्य देखने को मिलने वाले हैं, क्योंकि 'गदर 2' के कुछ पार्ट की शूटिंग यूपी, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश में की गई है।

कब रिलीज होगी 'गदर 2'

बता दें कि साल 2001 में फिल्म 'गदर' का पहला पार्ट शूट हुआ था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म को करने के बाद अमीषा पटेल भी रातों-रात स्टार बन गई थीं। वहीं, अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के रिलीज का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खैर, देखना दिलचस्प होगा कि क्या गदर के पहले पार्ट की तरह ही दूसरा पार्ट भी लोगों के दिलों में और बॉक्स ऑफिस पर जगह बना पाता है या नहीं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story