×

'गॉडजिला-2 किंग ऑफ द मॉन्स्टर' भारत में 31 मई को प्रदर्शित होगी

फिल्म गॉडजिला और "कॉन्ग: स्कल आइसलैंड" की वैश्विक सफलता के बाद अब जल्द ही 'गॉडजिला-2 किंग ऑफ द मॉन्स्टर' बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। फिल्म 31 मई को भारत में प्रदर्शित होगी।

Aditya Mishra
Published on: 19 April 2019 4:49 PM IST
गॉडजिला-2 किंग ऑफ द मॉन्स्टर भारत में 31 मई को प्रदर्शित होगी
X

मुम्बई: फिल्म गॉडजिला और "कॉन्ग: स्कल आइसलैंड" की वैश्विक सफलता के बाद अब जल्द ही 'गॉडजिला-2 किंग ऑफ द मॉन्स्टर' बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। फिल्म 31 मई को भारत में प्रदर्शित होगी।

फिल्म अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू में प्रदर्शित होगी। इसका निर्देशन माइकल डफर्टी ने किया है। जिसमें मिली बॉबी ब्राउन, वेरा फार्मिगा, सैली हॉकिन्स, काइली कैंडलर, ओ'शिया जैकसन जूनियर, केन वैटेनाबे, ब्रैडली विटफोर्ड अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म वार्नर ब्रदर्स के बैनर तले 31 मई को रिलीज होगी। डफर्टी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें... OMG ! सोनम की ये 8 मूवीज हुई हिट, तो पापा अनिल ने कह दी ये बात…..

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story