×

कौन है निहाल! जिस पर PM मोदी ने किया ऐसे रिएक्ट, इस अभिनेत्री से है रिश्ता

बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं। पहले, जहां वो अपने एक थ्रोबैक फोटो को लेकर चर्चा में थीं तो वहीं अब उनके बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रीट्वीट किया है।

SK Gautam
Published on: 26 Aug 2023 7:35 AM IST (Updated on: 1 Sept 2023 10:20 AM IST)
कौन है निहाल! जिस पर PM मोदी ने किया ऐसे रिएक्ट, इस अभिनेत्री से है रिश्ता
X

मुंबई: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से AAP की उम्मीदवार रह चुकीं गुल पनाग का अपने बेटे के साथ एक वीडियो चर्चा में है। सोशल मिडिया पर गुल पनाग ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गुल पनाग का बेटा निहाल हाथ में दो मैगज़ीन लिए हुए है।

इन दोनों मैगजीन के कवर पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर है। गोद में बैठे निहाल से गुल पनाग पूछती हैं- बेटा बताओ ये कौन हैं? निहाल जवाब देता है- मोदी

ये भी देखें : फिटनेस का राज: इस बॉलीवुड एक्टर ने बताया सभी को, ऐसे किया मोटिवेट

बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं। पहले, जहां वो अपने एक थ्रोबैक फोटो को लेकर चर्चा में थीं तो वहीं अब उनके बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रीट्वीट किया है।

पीएम मोदी की लोकप्रियता का है कमाल

पनाग ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया। वीडियो में गुल पनाग के साथ उनका बेटा निहाल नजर आ रहा है। इसके साथ ही वीडियो में दिख रहा है कि निहाल एक मैगजीन कवर पेज पर पीएम मोदी की फोटो देखते हैं और उन्हें पहचान लेते हैं।

इस वीडियो के कैप्शन में गुल पनाग ने लिखा- 'तो अब निहाल मैगजीन और न्यूजपेपर्स में पीएम नरेंद्र मोदी को पहचानने लगा है। ज्यादातर सुबह वह खुशी से मुझे उनकी तरफ इशारा करते बताता है। गुल पनाग कहतीं हैं कि मैंने बड़ी मुश्किल से कैमरे के सामने उससे ऐसा करवाया।' इसके साथ ही गुल ने पीएम मोदी को भी वीडियो में टैग किया।

ये भी देखें : दिवाली, छठ से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, सैलरी को लेकर आई बड़ी खबर

'बेहद प्यारा! निहाल को मेरा आशीर्वाद- पीएम मोदी

वीडियो अपलोड होने के कुछ देर बार ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। ऐसे में पीएम मोदी ने भी वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'बेहद प्यारा! निहाल को मेरा आशीर्वाद। वह भविष्य में जो भी करे उसके लिए शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि उसे आपके रूप में एक अच्छा गुरु और गाइड मिलेगा।'

बात गुल पनाग के करियर की करें तो हाल ही में वो वेब सीरीज द फैमिली मैन में नजर आई थीं। इसके साथ ही उनकी अगली फिल्म बायपास रोड है। बता दें कि गुल पनाग फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर फिटनेस से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story