×

पहले किया हैक: फिर भेजा अश्लील मैसेज, ऐसे कर रहा एक्ट्रेस को परेशान

सोशल मीडिया के हैक होने की खबर तो आम होती जा रही है। पहले भी आपने कई बार फेसबुक, ट्विटर और इंस्ट्राग्राम के हैक होने की खबरे सुनी होंगी। लेकिन क्या आपने कभी सुना की, वॉट्सएप अकाउंट हैक हो गया हो।

Vidushi Mishra
Published on: 4 Nov 2019 6:22 AM GMT
पहले किया हैक: फिर भेजा अश्लील मैसेज, ऐसे कर रहा एक्ट्रेस को परेशान
X
पहले किया हैक: अब भेज रहा अश्लील मैसेज, कर रहा एक्ट्रेस को परेशान

मुंबई : सोशल मीडिया के हैक होने की खबर तो आम होती जा रही है। पहले भी आपने कई बार फेसबुक, ट्विटर और इंस्ट्राग्राम के हैक होने की खबरे सुनी होंगी। लेकिन क्या आपने कभी सुना की, वॉट्सएप अकाउंट हैक हो गया हो। ऐसा ही एक पहला मामल सामने आया है जब एक सेलीब्रिटी का वॉट्सएप अकाउंट ही हैक हो गया है। टीवी एक्‍ट्रेस तेजस्वि प्रकाश का वॉट्सएप अकाउंट हैक हो गया है और उनका कहना है कि हैकर उनके अकाउंट का इस्‍तेमाल कर अश्‍लील वीडियो कॉल कर रहा है।

यह भी देखें... बनेंगे सन्यासी! मशहूर बॉलीवुड अभिनेता के बेटे ने चुनी अध्यात्म की राह

एक न्‍यूड शख्‍स मेरे सामने

तेजस्वि प्रकाश ने मीडिया को बताया, 'जिस व्‍यक्ति ने मेरा वॉट्सएप अकाउंट हैक किया है, वह मेरे फोन के कॉन्‍टैक्‍ट्स से काफी दोस्‍ताना अंदाज में बात कर रहा है और उनके साथ एक लिंक शेयर कर रहा है।

इसके बाद उनके रिसीव हुआ कोड मांग रहा है। जैसे ही मेरा कोई कॉन्‍टैक्‍ट उसे यह कोड भेजता है, वह तुरंत उन्‍हें वीडियो कॉल करता है। जैसे ही आप यह वीडियो कॉल उठाते हैं आप एक आदमी का अश्‍लील रूप देखते हैं।'

तेजस्वि ने बताया, 'कल मैं मीरा रोड में एक स्‍पेशल एपिसोड की शूटिंग कर रही थी। तभी मुझे एक वीडियो कॉल आया, जब मेरे आसपास कई सारे लोग थे. जैसे ही मैंने इस फोन को उठाया, एक न्‍यूड शख्‍स मेरे सामने था।'

यह भी देखें... दिल्ली: DTC मार्शल को पुलिसकर्मी ने पीटा, बुराड़ी में हुई झड़प

ऐसे वीडियो कॉल आ रहे

आपको बता दें कि ऐसी घटना का शिकार सिर्फ तेजस्विनी नहीं, बल्कि कई और भी लोग हुए हैं। उन्‍होंने कहा, इंडस्‍ट्री से जुड़े कई और भी लोगों ने यह बताया है कि उन्‍हें भी ऐसे वीडियो कॉल आ रहे हैं। तेजस्विनी ने कहा, 'करिश्‍मा तन्ना, तान्‍या शर्मा और कई और मेरे दोस्‍तों ने मुझे बताया है कि उन्‍हें भी ऐसे फोन आ रहे हैं।'

इस घटना पर तेजस्वि ने कहा कि यह सब काफी शर्मिंदा करने वाला है क्‍योंकि आपके दोस्‍त तो आपको फोन कर के इसके बारे में बता देंगे लेकिन जिन लोगों को मैं सिर्फ काम के जरिए जानती हूं उनपर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।'

इस मामले में तेजस्वि ने सायबर सेल को फोन किया था, जिन्‍होंने उन्‍हें नजदीकी पुलिस स्‍टेशन में शिकायत करने की बात कही है। तेजस्वि जल्‍द ही ऐसा करने वाली हैं। उनके साथ ही सीरियल 'कर्ण संगिनी' के उनके को-एक्‍टर आशिम गुलाटी का भी वॉट्सएप अकाउंट हैक हुआ है।

यह भी देखें... तीस हजारी हिंसा:कई राज्यों के वकील आज हड़ताल पर, जारी विरोध प्रदर्शन

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story