TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Birthday Special: फिल्मों के पोस्टर्स पेंट करते थे, ऐसे बनें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में एक्टर नाना पाटेकर का नाम आता है। आज एक्टर नाना पाटेकर अपना 69वां बर्थडे बना रहे है। उन्होंने बॉलीवुड को बहुत समय दिया है और आगे भी देते रहेंगे।

Roshni Khan
Published on: 1 Jan 2020 9:59 AM IST
Birthday Special: फिल्मों के पोस्टर्स पेंट करते थे, ऐसे बनें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर
X
'पद्मावती' विवाद पर नाना की एंट्री, बोले- दीपिका, भंसाली को धमकाना 'Not Accepted'

मुंबई: बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में एक्टर नाना पाटेकर का नाम आता है। आज एक्टर नाना पाटेकर अपना 69वां बर्थडे बना रहे है। उन्होंने बॉलीवुड को बहुत समय दिया है और आगे भी देते रहेंगे। उनकी जिंदगी संघर्षों से काफी भरी रही हैं। वे कुछ लोगों को जिद्दी लगते हैं लेकिन वो कहते हैं कि वे सिर्फ अपना खुद का एक प्वॉइंट ऑफ व्यू काफी सफाई से रखते हैं।

बाहर से सख्त दिखते हैं लेकिन वो अंदर से काफी नरम हैं और अपनी शर्तों पर काम करना पसंद करते हैं। उन्हें टाइम वेस्ट करना पसंद नहीं है और वे केयरिंग हैं साथ ही लोगों को लेकर ईमानदार ओपिनियन रखते हैं। उन्होंने पॉलिटिक्स से ना जुड़ने का फैसला किया हो लेकिन वे अब भी अपने पैसों से कई किसानों की मदद करने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: 1 जनवरी से इन मोबाइल फोन्स पर नहीं चलेगा Whatsapp, जानें क्यों

नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे मिडिल क्लास फैमिली में पले नाना पाटेकर के लिए एक झटके में दुनिया बदल गई थी और कैसे उन्होंने 13 साल की उम्र में फैमिली को पालने के लिए काम करना शुरू किया था। नाना के पिता टेक्सटाइल पेंटिंग में थे और एक छोटा सा बिजनेस चलाते थे।

नाना ने कहा था- 'वे मेरे प्ले देखकर खुश होते थे और मुझे सपोर्ट करते थे। उन्हें तमाशा काफी पसंद था चाहे वो फिल्मों का हो या थियेटर का। मैं सोचता था कि मेरे पिता मेरे बड़े भाई को ज्यादा प्यार करते हैं लेकिन जब वे मेरा प्ले देखने के लिए मुंबई आए थे तो मुझे एहसास हुआ था कि अपने पिता की अटेंशन पाने का ये अच्छा तरीका है। जब मैं 13 साल का था तो मेरे पिता के एक करीबी ने उनकी प्रॉपर्टी समेत सब कुछ छीन लिया था।'

13 साल की उम्र में नाना की लाइफ में आया तूफान

नाना ने कहा था- मैं अचानक 13 साल की उम्र में काम करने लगा। स्कूल के बाद मैं 8 किलोमीटर दूर चूना भट्टी में जाता और फिल्मों के पोस्टर्स पेंट करने लगा ताकि एक वक्त की रोटी मिल सके। उस दौरान मुझे 35 रुपए महीने मिलते थे। मैं नौवीं क्लास में था लेकिन उन हालातों में शर्मिंदगी और सफल होने की भूख ने मुझे इतना कुछ सिखा दिया कि मुझे किसी एक्टिंग स्कूल जाने की जरूरत नहीं पड़ी। मुझे अपनी फैमिली को सपोर्ट करना था क्योंकि मेरे पिता ने सब कुछ गंवा दिया था। वे हमेशा कहते थे कि बच्चों के दिन आए खाने के और मेरे पास कुछ नहीं है। वे काफी परेशान रहते थे और जब मैं 28 साल का हुआ तो उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:दिल्लीः नेशनल वॉर मेमोरियल में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे नए सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे

उन्होंने कहा था कि मैं अलीबाग के एक छोटे से गांव से आता हूं। मैंने अपने स्कूली दिनों में थियेटर करना शुरू किया था और इसके बाद अप्लाइड आर्ट कॉलेज के बाद एक एड एजेंसी जॉइन की थी। मैं स्मिता पाटिल की वजह से फिल्मों में आया था। वे मुझे पुणे के दिनों से जानती थीं। मैंने उन्हें मना किया था लेकिन वे मुझे रवि चोपड़ा के पास ले गई थीं। इस फिल्म का नाम आज की आवाज था जिसमें मेरा नेगेटिव रेपिस्ट का किरदार था। मैंने उन्हें तुरंत मना किया था और फिर स्मिता ने मुझसे पूछा था कि आखिर तुम मना क्यों कर रहे हो तो मैंने उस शख्स को गाली दी थी जिसने मुझे वो रोल दिया था। मेरा व्यवहार सही नहीं था लेकिन मुझे एक बेहतर रोल मिला लेकिन ये भी खास नहीं था हालांकि इस रोल के बाद मुझे पहचान मिली और मेरी बॉलीवुड यात्रा शुरू हुई थी।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story