×

बड़ी खबर: 1 जनवरी से इन मोबाइल फोन्स पर नहीं चलेगा Whatsapp, जानें क्यों

1 जनवरी 2020 से कई स्मार्टफोन्स पर पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp काम करना बंद हो जाएगा। फेसबुक के स्वामित्व वाले मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने FAQ सेक्शन में इस बात की जानकारी दी है।

Aditya Mishra
Published on: 1 Jan 2020 3:51 AM GMT
बड़ी खबर: 1 जनवरी से इन मोबाइल फोन्स पर नहीं चलेगा Whatsapp, जानें क्यों
X

नई दिल्ली: 1 जनवरी 2020 यानी आज से कई स्मार्टफोन्स पर पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp काम करना बंद हो जाएगा। फेसबुक के स्वामित्व वाले मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने FAQ सेक्शन में इस बात की जानकारी दी है।

कंपनी ने बताया कि वॉट्सऐप 31 दिसंबर 2019 के बाद विंडोज मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी फोन को सपॉर्ट नहीं करेगा। इसके अलावा कुछ ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइस भी हैं, जिनपर यह 1 फरवरी 2020 के बाद काम नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें...ये यूजर्स नहीं कर पाएंगे WhatsApp का इस्तेमाल, कहीं आप भी तो इसमें शामिल नहीं

1 फरवरी 2020 से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा Whatsapp

कंपनी ने बताया कि ऐंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स को वॉट्सऐप का सपॉर्ट नहीं मिलेगा। इसके अलावा iOS8 या इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी iPhone पर भी यह ऐप काम नहीं करेगा।

इन डिवाइस पर वॉट्सऐप का सपॉर्ट 1 फरवरी 2020 के बाद बंद होगा। वॉट्सऐप का कहना है कि इन पुराने फोन्स को इस्तेमाल करने वाले लोग न तो नया अकाउंट क्रिएट कर पाएंगे और न ही मौजूदा अकाउंट को रीवैरिफाई कर पाएंगे।

क्या करें इन स्मार्टफोन के यूजर्स

अगर आपके पास कोई भी विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम, ऐंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने OS या iOS8 या इससे OS वाला स्मार्टफोन है तो आपको अपनी वॉट्सऐप चैट का बैकअप ले लेना चाहिए। यहां हम आपको वॉट्सऐप चैट का बैकअप लेने का तरीका बता रहे हैं।

Android यूजर्स ऐसे लें बैकअप

Settings में Chats पर क्लिक करें और फिर Chat backup आइकन पर जाएं।

इस ऑप्शन के ज़रिए आप अपनी वॉटसऐप चैट का गूगल ड्राइव में बैकअप ले सकते हैं।

Windows यूजर्स ऐसे लें बैकअप

Whatsapp ओपन करने के बाद Setting में जाएं

chats and calls पर टैप करें

backup पर क्लिक करके चैट का बैकअप ले लें

iOS यूजर्स ऐसे लें बैकअप

सेटिंग्स में जाकर चैट सेटिंग्स में जाएं।

यहां पर चैट बैकअप का विकल्प मिलेगा।

आईओएस में बैकअप बनाने की सुविधा आईक्लाउड पर होती है।

ये भी पढ़ें...WhatsApp ले आया ये नई चीज, ऐसे आपके काम में भी करेगा मदद

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story