×

'कांटा लगा’ के लिए शेफाली ने बेले थे पापड़, पिता ने उठा दिया था हाथ

'कांटा लगा' गर्ल के नाम से पहचाना जाना शेफाली जरीवाला के लिए काफी गर्व की बात है। लेकिन इस गाने के लिए उनके पिता ने शेफाली को सख्त मना कर दिया था, यहां तक कि उन पर लगभग थप्पड़ भी छोड़ दिया था। 

Shreya
Published on: 24 Nov 2020 1:58 PM IST
कांटा लगा’ के लिए शेफाली ने बेले थे पापड़, पिता ने उठा दिया था हाथ
X
'कांटा लगा’ के लिए शेफाली ने बेले थे पापड़, पिता ने उठा दिया था हाथ

नई दिल्ली: 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। शेफाली ने साल 2002 में आए म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'कांटा लगा' से बॉलीवुड में कदम रखा। इस वीडियो सॉन्ग ने शेफाली जरीवाला की किस्मत रातों रात पलट दी। इस सॉन्ग ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली शेफाली को पल भर में पॉपुलर बना दिया। हालांकि इस सॉन्ग को करने के लिए शेफाली को बहुत पापड़ बेलने पड़े। तो चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं कुछ खास बातें-

कांटा लगा गर्ल को सबसे अच्छा कॉम्प्लिमेंट मानती हैं शेफाली

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने बताया कि कांटा लगा उनके लिए काफी स्पेशल है, जिसे वो कभी बयां नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा था कि जब भी कोई उन्हें कांटा लगा गर्ल बुलाता है तो उन्हें बहुत खुशी होती है। वो इसे सबसे बड़ा कॉम्प्लिमेंट मानती हैं। इस गाने के बाद उन्हें काफी काम भी मिलने लगा था।

यह भी पढ़ें: सलीम का सच्चा प्यार: बनी सलमान खान की ये दूसरी मम्मी, बर्थडे पर हुआ था ऐसा

shefali birthday (फोटो- इंस्टाग्राम)

पिता ने जड़ दिया था तमाचा

उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने अपने घर में बताया कि वो इस गाने के लिए चुनी गई हैं तो उनके पापा काफी नाराज हुए थे। शेफाली ने कहा था कि मेरे पापा ने मुझे इस गाने के लिए मना कर दिया था। यही नहीं उन्होंने गुस्से में लगभग मुझे थप्पड़ जड़ दिया था। जब मुझे ये गाना ऑफर हुआ था तो उस वक्त मैं कॉलेज में थी और मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं अपनी पढ़ाई पर फोकस करूं।

यह भी पढ़ें: Big Boss: कविता की शुद्ध हिंदी ने लाई चेहरे पर मुस्कान, घरवाले हुए लोटपोट

happy birthday shefali (फोटो- इंस्टाग्राम)

मां के साथ पिता को मनाया

शेफाली कहती हैं कि उनके पिता ने साफ कह दिया था कि पढ़ाई पर ध्यान दो, ये सब नाच गाना हमारे घर में नहीं चलता। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। शेफाली ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने पिता को मना लिया और आज इस गाने के चलते वो ना केवल बॉलीवुड बल्कि टीवी की जाना पहचाना चेहरा हैं।

shefali (फोटो- इंस्टाग्राम)

शेफाली जरीवाला ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें कि 'कांटा लगा' वीडियो सॉन्ग के लिए सात हजार रुपये मिले थे। 'कांटा लगा' (Kanta Laga) गाने के हिट होने के बाद शेफाली ने कुछ मूवी और कई म्यूजिक वीडियोज किए।

यह भी पढ़ें: स्टैंड-अप कॉमेडियन कनन गिल टाॅप 10 में शामिल, इस फिल्म आए थे नजर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story