×

Hindustani Bhau: हिंदुस्तानी भाऊ ने दी साउथ स्टार्स को बॉलीवुड से दूर रहने की चेतावनी, कहा- 'बर्बाद हो जाओगे...'

Hindustani Bhau: हिंदुस्तानी भाऊ को कौन नहीं जानता, वह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने-जाते हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने साउथ के स्टार्स को कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। आइए आपको बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 22 Jun 2023 11:54 AM IST
Hindustani Bhau: हिंदुस्तानी भाऊ ने दी साउथ स्टार्स को बॉलीवुड से दूर रहने की चेतावनी, कहा- बर्बाद हो जाओगे...
X
Hindustani Bhau (Image Credit: Instagram)

Hindustani Bhau: हिंदुस्तानी भाऊ को तो आप जानते ही होंगे! सोशल मीडिया पर आए दिन इनके मीम्स छाए रहते हैं। वहीं, यह विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी पहचाने जाते हैं। इस बीच हिंदुस्तानी भाऊ ने एक बार फिर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय सबके सामने रखी है। जी हां, दरअसल इस बार उन्होंने साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स को चेतावनी दी है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ने वाले हैं।

हिंदुस्तानी भाऊ ने साउथ स्टार्स को दी चेतावनी

दरअसल, हाल ही में साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज हुई है, जिसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन कर चुकी है, लेकिन फिल्म को दर्शकों का प्यार बिल्कुल भी नहीं मिल रहा है। इस पर हिंदुस्तानी भाऊ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''साउथ वालों छोड़ दो बॉलीवुड, क्योंकि अपनी बुरी घड़ी में बॉलीवुड ने साउथ का सहारा लिया है। साउथ से प्रेरणा लेकर एक के बाद एक उनकी रीमेक बनाए जा रहे हैं और इन्होंने जब भी साउथ के साथ मिलकर फिल्म बनाई है वह बुरी तरह पिटी है। इसलिए अभी भी वक्त है पीछे हो जाओ वरना बॉलीवुड की तरह बर्बाद हो जाओगे।''

क्या वाकई साउथ पर पड़ रहा है बॉलीवुड का असर?

बॉलीवुड फिल्मों का हाल इस वक्त क्या है यह किसी से छुपा नहीं है। इस बीच साउथ इंडस्ट्री काफी आगे निकल चुकी है और कहीं ना कहीं हिंदुस्तानी भाऊ की बात सच है, क्योंकि बॉलीवुड एक के बाद एक साउथ की रीमेक फिल्मों पर काम कर रहा है और साउथ के स्टार्स के साथ मिलकर फिल्म बना रहे हैं। ऐसे में क्या यह साउथ इंडस्ट्री के लिए मुश्किल खड़ी कर देगा।

कौन है हिंदुस्तानी भाऊ?

बता दें कि हिंदुस्तानी भाऊ को 'बिग बॉस' के एक कंटेस्टेंट के रूप में भी जाना जाता है। हालांकि, वह इस शो को जीत नहीं पाए लेकिन लोगों के दिलों में उन्होंने अपने लिए एक अलग जगह बना ली। हालांकि, बिग बॉस में आने से पहले वह सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहते थे। हिंदुस्तानी भाऊ का असली नाम विकास जयराम पाठक है। जो बिग बॉस में आने के पहले सोशल मीडिया पर विभिन्न मुद्दों पर बेबाक से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते थे।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story