TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Me Too के शिकार हुए हॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता

90 महिलाओं के यौन शोषण के आरोपी हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता को 23 साल की सजा सुनाई गई है। हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टन मी टू अभियान के बहुत बड़े शिकार बने हैं।

Shreya
Published on: 12 March 2020 3:41 PM IST
Me Too के शिकार हुए हॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता
X
Me Too के शिकार बने हालीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता

लखनऊ: 90 महिलाओं के यौन शोषण के आरोपी हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता को 23 साल की सजा सुनाई गई है। हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टन मी टू अभियान के बहुत बड़े शिकार बने हैं। यह मी टू अभियान की महिलाओं की एक बड़ी जीत है।

24 फरवरी को अदालत ने ठहराया दोषी

विंस्टन जो कि 67 साल के हैं, इन्हें 24 फरवरी को अदालत ने दोषी ठहराया है और इस फैसले का पूरी दुनिया में मी टू अभियान से जुड़ी महिलाओं ने स्वागत किया। विंस्टन पर 90 अभिनेत्रियों और महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें: जानिए शेयर बाजार में क्यों मचा हाहाकार, सिर्फ 1 मिनट में डूब गए 6 लाख करोड़

सुनाई गई 23 साल कैद की सजा

जज ने इन्हें 23 साल कैद की सजा सुनाई। कार्यस्थल पर यौन शोषण के मामले में यह सजा उन्हें अभिनेत्री जेसिका मीन के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सुनाई गई है। मैनहट्टन क्रिमिनल कोर्ट के जज जस्टिस जेम्स बुर्के ने विंस्टन का बचाव कर रहे वकीलों की इन आपत्तियों को ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके मुवक्किल को 5 साल की ही सजा दी जाए।

यह भी पढ़ें: सपा नेता मुलायम सिंह की मौत, पार्टी में शोक की लहर, कई नेता पहुंचे

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story