×

ऋतिक रोशन का ट्वीट- मेरी तरह हकलाता केशव, दुनिया को बात बताने से नहीं डरता

ऋतिक रोशन की सुपर 30 को आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार की जिंदगी के कड़े संघर्षों और सफल परिणामों पर बन रही इस फिल्म का ट्रेलर तो पहले ही लांच हो चुका है। जिसको फैन्स का काफी सकारात्मक रिस्पांस भी मिला था।

Vidushi Mishra
Published on: 26 Jun 2019 2:01 PM IST
ऋतिक रोशन का ट्वीट- मेरी तरह हकलाता केशव, दुनिया को बात बताने से नहीं डरता
X

मुम्बई : ऋतिक रोशन की सुपर 30 को आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार की जिंदगी के कड़े संघर्षों और सफल परिणामों पर बन रही इस फिल्म का ट्रेलर तो पहले ही लांच हो चुका है। जिसको फैन्स का काफी सकारात्मक रिस्पांस भी मिला था।

फिल्म 'सुपर 30' के ट्रेलर को देखने के बाद आनंद कुमार के पुराने स्टूडेंट्स ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके अपनी खुशी का इजहार किया था। इसके साथ ही ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर सुपर 30 के स्टूडेंट्स और उनकी ऑनस्क्रीन प्रोफाइल को बता रहे हैं। ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर लिखा हैं-

यह भी देखें... मां-बाप का लाड भूल प्रेमी संग चली ये राष्ट्रीय खिलाड़ी, प्रेमी और साथी ने किया रेप

ये है कुसुम। Biotech engineer बनना चाहती है। पीठ में दर्द होने के बावजूद सेट पर रोज़ आया करती थी।

और उसके पीछे है केशव। मेरी तरह हकलाता है। पर दुनिया को अपनी बात बताने से डरता नहीं। अन्दर से बहुत strong है।

इसके अलावा इस ट्वीट के आखिर में ऋतिक ने एक सवाल भी किया था, जोकि इस प्रकार है.....

इस फ़िल्म का असली हीरो कौन है। इसका जवाब कोई नहीं दे सकता। #Super30

देखें ऋतिक रोशन का ये ट्वीट





Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story