TRENDING TAGS :
Salman Khan: सलमान पर लगा डबल स्टैंडर्ड का आरोप, जब खुद पर बात आई तो ऐसे दी सफाई
Salman Khan: क्या डबल स्टैंडर्ड हैं सलमान खान? ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सलमान की कुछ बातों के कारण उन्हें ये टैग मिला है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अक्सर किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ समय से एक्टर अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में बने हुए थे। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान को लेकर एक्ट्रेस पलक तिवारी ने एक खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि सलमान खान ने फिल्म के सेट पर लड़कियों के लिए नियम बनाए हुए हैं, जिसके मुताबिक महिलाएं सेट पर लो नेकलाइन कपड़ों के साथ शूटिंग कर सकती हैं। पलक के इस बयान के बात सलमान खान की काफी आलोचना की गई थी।
Also Read
पलक ने अचानक बदल दिया था अपना बयान
हालांकि, अपने इस बयान के कुछ दिनों बात पलक ने अपना बयान बदल दिया था, उन्होंने कहा था कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा और जो कहा उसका लोगों ने गलत मतलब निकाला है। पलक के इस बदले बयान के कारण सलमान पर फिर सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद यह दावा किया जा रहा था कि पलक पर बयान बदलने का दबाव बनाया गया होगा। हालांकि, अब इन सभी बातों पर सलमान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सफाई देते हुए सच क्या है? ये सभी को बताया है।
महिलाओं को लेकर क्या है सलमान खान की सोच?
दरअसल, हाल ही में सलमान खान शो 'आप की अदालत' में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। इस दौरान जब सलमान खान से पूछा गया कि आपकी हाल ही में जो फिल्म आई है 'किसी का भाई किसी की जान', उस फिल्म के सेट पर ये निर्देश दिया गया कि जो भी हीरोइन हैं उन्हें सभ्य कपड़े पहनकर आने हैं और किसी की नेकलाइन डीप नहीं होनी चाहिए? तो इस पर सलमान ने सफाई देते हुए कहा;
''जब आप एक डिसेंट फिल्म बनाते हैं, तो सब जाकर देखते हैं... पूरे परिवार के साथ और ये जो महिलाओं की बॉडिज हैं, जितनी ढकी हुई होंगी, उतना ही 'बेहतर' होगा। ये लड़कियों का चक्कर नहीं है, ये लड़कों का चक्कर है, जिस हिसाब से लड़के लड़कियों को देखते हैं। आपकी बहनें, आपकी पत्नियों को, आपकी मां को वो मुझे अच्छा नहीं लगता।''
सलमान के इस जवाब पर फिर उनसे ये सवाल किया गया कि लेकिन आपको अपनी शर्ट उतारना अच्छा लगता है? इस पर उन्होंने कोई सटीक जवाब तो नहीं दिया, लेकिन उन्होंने बातों को घुमाते हुए कहा, 'मैं इसलिए शर्ट उतारता हूं क्योंकि फिल्म 'बागी' में मैं बिकिनी पहनकर भागा था, जो लंगोट से अच्छी है। लंगोट में बहुत शर्म आई मुझे।''
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सलमान की फिल्म
बता दें, हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का कुछ खास असर बॉक्स ऑफिस पर पड़ता नहीं दिखा, बड़ी मुश्किल से फिल्म ने अपने 10वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाने में सफल हो पाई, साथ ही उनकी इस फिल्म के रिव्यू भी अच्छे नहीं मिले। अब सलमान अपनी अगली फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं, जिसमें एक बार फिर से वह कैटरीना कैफ के साथ पर्दे पर नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।