×

Salman Khan: जल्द दूल्हा बनेंगे सलमान? आखिरकार भाईजान ने बता दी दिया अपना फ्यूचर प्लान

Salman Khan: भाईजान सलमान खान की शादी का हर किसी को इंतजार है। इस बीच सलमान ने अपने फ्यूचर प्लान को लेकर बात की है। आइए आपको बताते हैं। उन्होंने क्या कहा है?

Ruchi Jha
Published on: 30 April 2023 2:45 PM IST
Salman Khan: जल्द दूल्हा बनेंगे सलमान? आखिरकार भाईजान ने बता दी दिया अपना फ्यूचर प्लान
X
Salman Khan (Image Credit: Instagram)

Salman Khan: हिंदी सिनेमा में एक्टर सलमान खान का बहुत बड़ा योगदान है। एक्टर को भाईजान यूं ही नहीं बुलाया जाता है। सलमान खान से उनके फैंस काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि फैंस को सलमान खान की शादी को लेकर भी काफी परेशान रहते हैं। वह भी चाहते हैं कि उनके भाईजान की जिंदगी में कोई आए जो उन्हें खुश रखे। हालांकि, सलमान कई बार कह चुके हैं कि वह सिंगल खुश हैं, लेकिन सारी उम्र अकेले जिंदगी काटना बेहद मुश्किल है।

सलमान को प्यार में मिला कई बार धोखा

हालांकि, ऐसा नहीं है कि सलमान खान कभी शादी करना ही नहीं चाहते थे। दरअसल, उन्हें प्यार में इतनी बार धोखा मिल चुका है कि अब शादी और प्यार से उनका भरोसा उठ-सा गया है। इंडस्ट्री में सलमान खान के साथ कई एक्ट्रेस का नाम जुड़ा, जिनमें ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है, लेकिन सलमान की सभी एक्स अब अपनी लाइफ में अपने परिवार के साथ खुश हैं और सलमान अभी भी अकेले हैं।

क्या है सलमान खान के फ्यूचर प्लान

अभी हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Salman Khan Movie Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज हुई है। इस फिल्म के दौरान सलमान ने एक इंटरव्यू में अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा किया है और बताया है कि वह अपनी फ्यूचर गर्लफ्रेंड से क्या चाहते हैं। दरअसल, सलमान खान ने रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' में शिरकत की थी। इस दौरान सलमान से शादी को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा;

''मेरे ऊपर इतना प्रेशर आ रहा है, अब तो मेरे माता-पिता भी मुझे बोलेने लगे हैं। 57 साल का हो गया हूं, अब तो ये है जो हो सिर्फ एक हो और आखिरी होना चाहिए जो बीवी बने। ऊपर वाला चाहेगा तब होगा। पहले कभी मैंने हां किया तो दूसरे न किया, कभी इसका उल्टा भी हुआ, लेकिन अब दोनों साइड से न आ रहा है। जब हां आएगा तब हो जाएगी।''

ब्रेकअप को लेकर सलमान खान ने की बात

इसी इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने अपने ब्रेकअप को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ''पहला ब्रेकअप हुआ तो लगा कि उनकी गलती थी। दूसरी तीसरी तक भी ये ही सोच रही, लेकिन चौथे पर थोड़ा डाउट हुआ और फिर उसके बाद और ज्यादा हुए। तो ये साफ हो गया कि कहीं न कहीं मेरी ही गलती थी और कमी मुझ में ही थी। बाकी सब अपनी जगह अच्छी थीं। उनको शायद ये डर था की शायद मैं उन्हें वो खुशी न दे पाऊं जो वो चाहती थीं। अच्छी बात ये है कि सब काफी खुश हैं।''



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story