×

‘’जजमेंटल है क्या’’ के ट्रेलर पर बोलकर फंसे Varun Dhawan और Taapsee Pannu

Bollywood की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म “जजमेंटल है क्या’’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है| जिसकी बॉलीवुड सितारे खूब तारीफ कर रहे हैं| वहीँ तारीफ के इस दौर में वरुण धवन के ट्वीट को लेकर कंगना की बहन रंगोली ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया|

Aditya Mishra
Published on: 4 July 2019 6:53 PM IST
‘’जजमेंटल है क्या’’ के ट्रेलर पर बोलकर फंसे Varun Dhawan और Taapsee Pannu
X

मुंबई: Bollywood की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म “जजमेंटल है क्या’’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है| जिसकी बॉलीवुड सितारे खूब तारीफ कर रहे हैं| वहीँ तारीफ के इस दौर में वरुण धवन के ट्वीट को लेकर कंगना की बहन रंगोली ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया| वरुण के साथ साथ उन्होंने तपसी पन्नू को भी ट्वीट में कंगना का नाम ना लेने की वजह से ट्रोल किया|

यह भी पढ़ें... Bollywood: ‘कुली नं 1’ को लेकर David Dhawan ने दिया बड़ा बयान

इस बात पर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप नें रंगोली को ट्वीट कर लिखा “कम ऑन रंगोली, यह बहुत आगे जा रहा है... तुम बहुत हताश नज़र आ रही हो। मुझे पता नहीं कि इस पर मैं क्या बोलूं। मैंने तुम्हारी बहन और तापसी दोनों के साथ काम किया है। मुझे समझ में नहीं आ रहा है...ट्रेलर की तारीफ करने का मतलब है कि इसके सभी पक्षों की तारीफ करना है, जिसमें कंगना भी शामिल हैं।'

अनुराग के ट्वीट का जवाब देते हुए रंगोली कहती हैं कि ”सर, आप देख सकते हैं कि यहां कंगना का नाम लेने से मतलब नहीं है, स्पष्ट तौर पर बहुत सारे लोगों ने कंगना का नाम नहीं लिया है लेकिन मैंने उन्हें धन्यवाद दिया है। मैं ऐसे लोगों से तंग आ चुकी हूं जो कंगना पर मजे लेते हैं। कौन हैं यह तापसी पन्नू जो यह दावा करे कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत हैं इसलिए मैं सबको आइना दिखा रही हूं। मुझे पता है कि आप उनके साथ काम कर रहे हैं लेकिन प्लीज बिना मुद्दे को समझे इतना बेकरार मत होइए और इस मामले में मत बोलिए।“

रंगोली ने अपने अगले ट्वीट में यह दावा किया कि “अनुराग पिछली रात कंगना को कॉल कर उन्हें बता रहे थे कि तापसी कंगना की फैन है” इस बात पर रंगोली नें कहा कि अनुराग उन्हें एक ऐसा मीडिया इंटरेक्शन दिखा दें, जिसमे तपसी ने कंगना की तारीफ की हो|

यह भी पढ़ें... Bollywood: संजय की इस फिल्म में साथ दिखेंगे Salman Khan और Alia Bhatt

बता दें कि वरुण धवन ने ट्वीट कर सारा मामला शांत कर दिया है उन्होंने ट्वीट कर लिखा “ सभी बहुत प्यारे लग रहे, सतीश सर से लेकर हुसैन, राज व खासकर कंगना और लीड कास्ट का वही मतलब था मैम” |



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story