×

Bhojpuri Film: अब भोजपुरी में भी आने वाली है फिल्म 'भूल भुलैया', यहां पढ़े फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल

Bhojpuri Film Bhool Bhulaiyaa: बॉलीवुड फिल्म "भूल भुलैया" तो आप सभी को याद होगी, इसके डायलॉग आज तक दर्शकों की जुबान पर रटे हुए हैं, वहीं अब भोजपुरी में भी फिल्म "भूल भुलैया" बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है।

Shivani Tiwari
Published on: 31 Aug 2023 2:02 PM IST
Bhojpuri Film: अब भोजपुरी में भी आने वाली है फिल्म भूल भुलैया, यहां पढ़े फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल
X
Bhojpuri Film Bhool Bhulaiyaa (Photo- Social Media)
Bhojpuri Film Bhool Bhulaiyaa: भोजपुरी इंडस्ट्री में अबतक कई ऐसी फिल्में (Bhojpuri Film) बन चुकीं हैं, जिनका नाम बॉलीवुड फिल्मों पर रखा गया है। सिर्फ नाम ही नहीं, बल्कि कहानी भी लगभग मिलती जुलती है। वहीं अब एक और सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म का भोजपुरी वर्जन आने वाला है। जी हां!! उसका नाम "भूल भुलैया" है। बॉलीवुड फिल्म "भूल भुलैया" तो आप सभी को याद होगी, इसके डायलॉग आज तक दर्शकों की जुबान पर रटे हुए हैं, वहीं अब भोजपुरी में भी फिल्म "भूल भुलैया" बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है।

इस दिन रिलीज होगा "भूल भुलैया" का ट्रेलर

भोजपुरी फिल्म "भूल भुलैया" का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है और साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। "भूल भुलैया" में भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) नजर आएंगी, और उन्होंने ही फिल्म से जुड़ी डिटेल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है।

काजल राघवानी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फिल्म "भूल भुलैया"(Bhojpuri Film Bhool Bhulaiyaa Trailer) का पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया। काजल राघवानी ने "भूल भुलैया" का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "दे रहल बा डर के दस्तक.....सिनेस्टार गौरव झा, काजल राघवानी अउर रितू सिंह के अपकमिंग फिल्म “भूल भूलईया” के फर्स्ट लुक, अउर देखीं धमाकेदार ट्रेलर 2 सितम्बर शनिवार सुबह 6 बजे Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर।"

काजल राघवानी का दिखा डरावना अंदाज

भोजपुरी की आने वाली फिल्म "भूल भुलैया" (Bhojpuri Film Bhool Bhulaiyaa) के सामने आए पोस्टर की बात करें तो उसमें काजल राघवानी का बेहद गुस्से वाला अंदाज देखने को मिल रहा है। भोजपुरी फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शक अपने कलेंडर में मार्क कर लें, क्योंकि फिल्म का ट्रेलर 2 सितंबर को सुबह रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है, कहानी सभा वर्मा ने लिखी है, वहीं प्रदीप सिंह, समीर आफताब और प्रतीक सिंह फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story