×

कंगना के खास वकील रिजवान, जानिए इनके बारे में, पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

बीएमसी की कार्रवाई के बाद वकील रिजवान सिद्दीकी की भी चर्चा होने लगी है। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर की जिस पर कोर्ट ने फैसला दिया है। रिजवान सिद्दीकी बॉलीवुड और समाज के हर तबके के सेलेब्स के वकील हैं

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 9 Sept 2020 8:02 PM IST
कंगना के खास वकील रिजवान, जानिए इनके बारे में, पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
X
बीएमसी की कार्रवाई के बाद वकील रिजवान सिद्दीकी की भी चर्चा होने लगी है। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर की जिस पर कोर्ट ने फैसला दिया है।

नई दिल्ली : कंगना रनौत के कार्यालय पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद वकील रिजवान सिद्दीकी की भी चर्चा होने लगी है। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर की जिस पर कोर्ट ने फैसला दिया है। रिजवान सिद्दीकी बॉलीवुड और समाज के हर तबके के सेलेब्स के वकील हैं और कई फिल्मी कलाकारों से जुड़े हुए हैं। कंगना के अलावा वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भी वकील हैं। प्रियंका चोपड़ा का भी केस लड़ चुके हैं।



कानूनन गलत

बता दें कि कंगना रनौत बीएमसी विवाद में कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि उनकी क्लायंट कंगना की अनुपस्थिति में बंगले में मुम्बई महानगर पालिका (बीएमसी) के कर्मचारी जबरन घुस गये, जो कि कानूनन गलत है और इसी लिए कंगना की तरफ से बीएमसी के खिलाफ ट्रेसपासिंग व जवाबी कार्रवाई का नोटिस जारी किया गया है, जिसके तहत बीएमसी के कर्मचारियों को जेल की सजा हो सकती है।

यह पढ़ें...UP में खूनी संघर्ष: दबंगों ने वृद्ध को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग में कई घायल

सेलिब्रेटी वकील

ऋतिक रोशन पर जब कंगना रनौत ने केस किया था तब भी उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ही थे। वहीं 2018 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जुड़े एक मामले में मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था। मुंबई पुलिस ने कहा था कि उन्हें नवाजुद्दीन की पत्नी का कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाने के लिए गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का कहना था कि पहले रिजवान को कई बार मुंबई पुलिस ने समन भेजा था लेकिन वो पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

गिरफ्तार हो चुके हैं रिजवान

बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिजवान की गिरफ्तारी को अवैध माना था। कोर्ट ने रिजवान को तत्काल छोड़ने के आदेश दिए थे। बंदी प्रत्यक्षीकरण कानून के तहत रिजवान की पत्नी द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एससी धर्माधिकारी और जस्टिस प्रकाश नायक की बेंच ने पुलिसिया कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की थी।

यह पढ़ें...मोदी सरकार की खास स्कीम: सस्ते घर के साथ मिल रहीं ये सुविधाएं, ऐसे उठाएं फायदा

एक बार फिर कंगना रनौत के केस में रिजवान चर्चा में आ गए हैं। वो लगातार बीएमसी की कार्रवाई को लेकर बयान दे रहे हैं। कंगना रनौत जिस तरीके से खुले तौर पर सरकार के विरुद्ध बयानबाजी कर रही हैं। ऐसे में रिजवान सिद्दीकी भी मीडिया की सुर्खियों में बने रह सकते हैं।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story