Kangana Ranaut: अपने मुंह मियां मिट्ठू बनीं कंगना रनौत, कहा- मेरी ब्यूटी पर....

Kangana Ranaut Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा में आ गईं हैं। उन्होंने हाल ही में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के ऊपर निशाना साधा था, जिसके बाद दिलजीत ने भी पलटवार किया।

Shivani Tiwari
Published on: 22 March 2023 8:26 PM GMT
Kangana Ranaut: अपने मुंह मियां मिट्ठू बनीं कंगना रनौत, कहा- मेरी ब्यूटी पर....
X
Kangana Ranaut (Photo- Social Media)

Kangana Ranaut Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा में आ गईं हैं। उन्होंने हाल ही में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के ऊपर निशाना साधा था, जिसके बाद दिलजीत ने भी पलटवार किया। दिलजीत संग लड़ाई के बीच कंगना उदयपुर पहुंच चुकी हैं।

कंगना ने दिखाया उदयपुर का खूबसूरत व्यू

एक्ट्रेस कंगना रनौत को आज सुबह ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, वह उदयपुर के लिए रवाना हुईं थीं। अब उदयपुर पहुंचकर कंगना बैक टू बैक इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट कर रहीं हैं और वहां का खूबसूरत व्यू भी दिखा रहीं हैं। इन विडियोज में कंगना बेबी पिंक कलर की साड़ी पहने बेहद प्यारी लग रहीं हैं।

कंगना ने खुद को कहा ब्यूटी

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि उन्हें ये जगह बहुत पसंद है। इसके बाद उन्होंने अपनी एक खूबसूरत सी फोटो शेयर की और लिखा, "चंगू मंगू गैंग को इग्नोर करो और मेरी खूबसूरती पर फोकस करो।"

अपना जन्मदिन मनाने उदयपुर पहुंचीं है कंगना

बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत 23 मार्च को अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं और इसी उपलक्ष्य में एक्ट्रेस उदयपुर पहुंचीं हैं। कंगना उदयपुर में होटल लीला में ठहरी हुईं हैं। खबरों के मुताबिक कंगना रनौत अपने जन्मदिन पर नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी का दर्शन करेंगी, और उनका आशीर्वाद लेंगी। बता दें कि कंगना की श्रीनाथजी से गहरी आस्था जुड़ी हुई है, वे अधिकतर ही यहां आती रहती हैं।

कंगना रनौत वर्कफ्रंट

अभिनेत्री कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले ही अपनी फिल्म "चंद्रमुखी 2" की शूटिंग पूरी की थी। इसके साथ ही वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। ये एक पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म है, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इमरजेंसी को वो प्रोड्यूस तो कर ही रहीं हैं साथ ही इसका डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया है। इसके साथ ही उनके पास 'मणिकर्णिका रिटर्न्स', 'द इंकार्नेशन: सीता' और तेजस जैसी फिल्में हैं। वहीं वह "टीकू वेड्स शेरू" फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story