×

हंसाने का इतना चार्ज लेते हैं कपिल शर्मा, फीस जान चौंक जाएंगे आप

किसी कंपनी का चेहरा बनने के लिए कपिल शर्मा एक करोड़ की मोटी रकम मांगते हैं। इस समय कपिल शर्मा OLX, हॉन्डा, पॉलिसी बाजार जैसे ब्रैंड्स के साथ जुड़े हुए हैं। इसके अलावा कपिल शर्मा की देश विदेश के रियल स्टेट में कोई प्रॉपर्टी भी है।

Shivakant Shukla
Published on: 30 Jan 2020 5:28 PM IST
हंसाने का इतना चार्ज लेते हैं कपिल शर्मा, फीस जान चौंक जाएंगे आप
X

मुंबई: 'द कपिल शर्मा शो' एक कॉमेडियन शो है जिसके भारत ही नहीं बल्कि दूसरे कई देशों में भी इस शो के फैन हैं। यही वजह है कि कपिल शर्मा के इस शो पर बहुत से बॉलीवुड स्टार अपने फिल्मों के प्रमोशन के लिए आ चुके हैं। इस शो के एक एपिसोड के लिए कपिल शर्मा कितनी मोटी रकम वसूलते हैं, ये आप नहीं जानते होंगे हम आपको बताने जा रहे हैं...

कपिल शर्मा की कई बात पर अक्षय को गुस्सा आया

जब कभी भी अक्षय कुमार कपिल शर्मा के शो पर आते हैं तो टीवी का ये कॉमेडियन हमेशा अक्षय की कमाई के बारे में बात जरुर करता है। कपिल कई बार अपनी टीम के साथ अक्षय कुमार की टांग खींचते हैं कि वह हर साल 10-10 फिल्में कर लेते हैं।

जिसकी वजह से वह सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरते हैं। कपिल शर्मा की ये बातें कई बार तो अक्की को बड़ी जोर का गुस्सा भी दिला देती हैं वह बात अलग है कि, कपिल शर्मा अपनी कमाई के बारे में कभी जिक्र नहीं करते हैं।

कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए लगभग 80-90 लाख रुपए

कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड के लिए कितनी मोटी रकम वसूलते हैं। इस आंकड़े को देखने के बाद तो खुद अक्षय कुमार को भी हौरानी हो जाएगी। बता दें कि, कपिल शर्मा अपने एक एपिसोड के लिए सोनी से लगभग 80-90 लाख रुपए की कीमत वसूलते हैं।

ये भी पढ़ें—इंटरनेट का असली मालिक कौन, आखिर किसके हाथ में है इसका पावर?

कपिल कई ब्रैंड के एब्रेसेडर भी हैं

कपिल शर्मा जब सोलो प्राइवेट परफॉर्मेंस देते हैं। इस काम को अंजाम देने के लिए टीवी का यह कॉमेडियन लगभग 80 लाख रुपए लेता है। वहीं कई बार कपिल शर्मा शोज को होस्ट करते भी दिखाई दे जाते हैं। इतना ही नहीं कपिल कई ब्रैंड के एब्रेसेडर भी हैं।

ये भी पढ़ें—बहुत बड़ा खुलासा: चाइल्ड पोर्नोग्राफी में भारत इस स्थान पर, हैरान कर देगी ये रिपोर्ट

किसी कंपनी का चेहरा बनने के लिए कपिल शर्मा एक करोड़ की मोटी रकम मांगते हैं। इस समय कपिल शर्मा OLX, हॉन्डा, पॉलिसी बाजार जैसे ब्रैंड्स के साथ जुड़े हुए हैं। इसके अलावा कपिल शर्मा की देश विदेश के रियल स्टेट में कोई प्रॉपर्टी भी है।

कपिल शर्मा की प्रॉपर्टी किसी सुपरस्टार से कम नहीं-

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जिस घर में कपिल शर्मा रहते हैं उसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है। कपिल शर्मा को कारों को कलेक्ट करने का शौक है। लिहाजा कपिल शर्मा के पास Volvo XC 90 और Mercedes Benz S Class जैसी महंगी कारें हैं जिनकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है। इस सब बातों के सामने आने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि, कपिल शर्मा की प्रॉपर्टी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story