×

'दोस्ताना 2' में साथ नज़र आएंगे ये दोनों सितारे, इससे पहले नहीं किया है साथ में काम

करण जौहर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया| जिससे यह कन्फर्म हो गया है कि "दोस्ताना" के सीक्वल में "धड़क" फेम जान्हवी कपूर और कार्तिक आर्यन नज़र आएंगे|

Aditya Mishra
Published on: 27 Jun 2019 12:17 PM IST
दोस्ताना 2 में साथ नज़र आएंगे ये दोनों सितारे, इससे पहले नहीं किया है साथ में काम
X

मुंबई: करण जौहर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया| जिससे यह कन्फर्म हो गया है कि "दोस्ताना" के सीक्वल में "धड़क" फेम जान्हवी कपूर और कार्तिक आर्यन नज़र आएंगे| आपको बता दें, दोस्ताना का सीक्वल 11 साल बाद बन रहा है और अभी इस फिल्म में दिखने वाले तीसरे नाम का खुलासा नहीं हुआ है|

यह भी पढ़ें.... कार्तिक आर्यन और सारा की लव आज कल 2 के सेट पर बारिश के चलते मस्ती के ये पल

जो वीडियो करण ने शेयर किया है उसमें उन्होंने बताया कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर के साथ एक नया चेहरा नज़र आएगा। इस नए चेहरे का खुलासा करण जल्द करेंगे। फिल्म को कॉलिन डिकुन्हा डायरेक्ट करेंगे। इससे कॉलिन डिकुन्हा डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं|



यह भी पढ़ें.... कार्तिक आर्यन ने युवाओं को लव-रिलेशनशिप के दिये ये टिप्स

आपको बता दें कि 'दोस्ताना 2' के लिए जाह्नवी कपूर का नाम पहले से ही सामने आ रहा था। कहा जा रहा था कि जाह्नवी के साथ फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा नज़र आएंगे, लेकिन सिद्धार्थ को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस कर दिया | इससे पहले 'दोस्ताना' के सीक्वल के लिए राजकुमार राव की चर्चा थी। कहा यहां तक जा रहा था कि इस बारे में उनसे बात की जा रही है।

यह भी पढ़ें.... आखिर किस वजह से कार्तिक आर्यन ‘जलते हैं’ रणबीर कपूर से ?

कार्तिक और जाह्नवी के पास फिलहाल फिल्मों की लाइन लगी हुई है। कार्तिक इम्तियाज़ अली की फिल्म "लव आज कल 2" में सारा अली खान के साथ नज़र आएंगे, जिसकी शूटिंग शिमला में चल रही है। इसके अलावा वो 'पति, पत्नी और वो' के रीमेक में अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ दिखेंगे।

यह भी पढ़ें.... सारा अली खान व कार्तिक आर्यन ने डेट से पहले किया लिपलॉक, VIDEO वायरल

वहीं जाह्नवी की बात करें तो वो गुंजन सक्सेना की बायोपिक 'कारगिल गर्ल' के साथ-साथ 'रूहीअफ्जा' और 'तख्त' में भी नज़र आएंगी। 'रूहीअफ्जा' में उनके साथ राजुकमार राव नज़र आएंगे। वहीं 'तख्त' एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर हैं।

[embed]https://www.youtube.com/watch?v=dPOccsPATPY[/embed]

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story