×

जानिए किस फिल्म में साथ नजर आएंगे बिग बी और आयुष्मान खुराना?

यह पहली बार है जब बच्चन और खुराना किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं।

Roshni Khan
Published on: 15 May 2019 2:46 PM IST
जानिए किस फिल्म में साथ नजर आएंगे बिग बी और आयुष्मान खुराना?
X

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना शूजीत सरकार की अगली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में रूपहले पर्दे पर पहली बार साथ दिखेंगे।

यह पहली बार है जब बच्चन और खुराना किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं।

ये भी देंखे:जानिए क्यों हाईकोर्ट ने कमल हासन के खिलाफ याचिका को सुनने से किया इंकार?

फिल्म का सेट लखनऊ में है और इसे विचित्र पारिवारिक कॉमेडी बताया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। उन्होंने ‘विक्की डोनर’, ‘पीकू’ और ‘ ऑक्टूबर’ में साथ काम किया है।

सरकार ने कहा कि वह और चतुर्वेदी इस कहानी पर कुछ समय से काम कर रहे थे।

निर्देशक ने एक बयान में कहा कि जब उन्होंने इस फिल्म की कहानी पढ़ी तो वह काफी उत्साहित हुए और इसे निर्माता रॉनी लहिरी तथा बच्चन एवं आयुष्मान से साझा की।

ये भी देंखे:Day in history : जानिए क्यों खास है 15 मई

उन्होंने कहा कि उन्हें लग रहा था चीजों के आकार लेने में वक्त लेगा। मगर दोनों अभिनेताओं ने शूटिंग के लिए तारीखें दे दी और हम फिल्म को इस साल रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

खुराना ने कहा कि बच्चन के साथ करने का उनका सपना सच हो गया है। बच्चन उनके लिए आदर्श हैं।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story