×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फैन्स का टूटा दिल, मनोज बाजपेयी ने कहा 'NO', जाने क्या है पूरा मामला

वेंजर्स फेम एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ जल्द ही फिल्म ढाका में नजर आने वाले हैं। फिल्म ढाका को लेकर ऐसी चर्चा हो रही है कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी भी नजर आएंगे।

Shreya
Published on: 27 Aug 2023 11:01 PM IST
फैन्स का टूटा दिल, मनोज बाजपेयी ने कहा NO, जाने क्या है पूरा मामला
X
फैन्स का टूटा दिल, मनोज बाजपेयी ने कहा 'NO', जाने क्या है पूरा मामला

इंटरटेनमेंट डेस्क: एवेंजर्स फेम एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ जल्द ही फिल्म ढाका में नजर आने वाले हैं। फिल्म ढाका को लेकर ऐसी चर्चा हो रही है कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी भी नजर आएंगे। लेकिन इस बात की आस लगाए बैठे फैन्स का दिल टूटने वाला है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने फिल्म ढाका में न शामिल होने की बात कही है।

इन एक्टर्स के शामिल होने की है चर्चा-

इस फिल्म के निर्माता एंथनी रूसो और जोसेफ रूसो हैं। इन दोनों निर्देशकों की जोड़ी ने एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर और एवेंजर्स एंडगेम का निर्देशन किया था। इस फिल्म की कहानी जोसेफ रूसो ने लिखी है। इस फिल्म में ऑस्ट्रेलियाई एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के अलावा इंडियन एक्टर्स के शामिल होने की बात चल रही है। जिनमें रणदीप हुड्डा, पंकज त्रिपाठी औऱ मनोज बाजपेयी का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि एक्टर मनोज बाजपेयी ने फिल्म का एक अहम हिस्सा भी पिछले शेड्यूल में शूट किया था।

यह भी पढ़ें: IPL में पहली बार ऐसा! अब ये महिला लगाएगी नैया पार, RCB करने जा रही कुछ खास

भारत से बहुत प्यार मिला- क्रिस

जोसेफ रुसो हाल ही में भारत आए थे और उस दौरान उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में बात की थी। जोसेफ रुसो ने इंडिया में फिल्म की शूटिंग के दौरान इसकी कास्ट और क्रू के बारे में काफी लंबी चर्चा की थी। वहीं क्रिस हेम्सवर्थ ने फिल्म की शूटिंग के दौरान भारत के लोगों से मिले प्यार की खूबर सराहना की। फिल्म का आखिरी शेड्यूल गुजरात में शूट हो सकता है।

मनोज बाजपेयी ने कहा नहीं कर रहा हूं फिल्म-

फिल्म में काफी लंबे समय से मनोज बाजपेयी के शामिल होने की बता चल रही थी, फैन्स भी इस बात की काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस बारे में मनोज बाजपेयी ने इंटरव्यू में बताया कि, फिल्म ढाका को लेकर मुझसे बहुत लंबे समय पहले बात हुई थी। इसकी शुरुआत भी हो चुकी थी लेकिन अब मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं। मैं फिल्म ढाका को नहीं कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें: 18 OCT: कैसा रहेगा शुक्रवार जानने के लिए पढ़े राशिफल, देखें पंचांग



\
Shreya

Shreya

Next Story