×

गंदी फिल्मों पर मिया खलीफा का खुलासा, अब तक कमाए सिर्फ 8 लाख रूपए

मालूम हो, मिया को जान से मरने की धमकियां काफी मिली थीं। वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब मिया इस तरह से चर्चा में रही हों। बीच में यह अफवाहें भी उड़ी थीं कि मिया एचआईवी पॉजिट्व हैं।

Manali Rastogi
Published on: 13 Aug 2019 3:35 PM IST
गंदी फिल्मों पर मिया खलीफा का खुलासा, अब तक कमाए सिर्फ 8 लाख रूपए
X
गंदी फिल्मों पर मिया खलीफा का खुलासा, अब तक कमाए सिर्फ 8 लाख रूपए

नई दिल्ली: एक्स-एडल्ट स्टार मिया खलीफा एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। मिया इस बार अपनी पॉर्न मूवी या पर्सनल लाइफ को लेकर नहीं बल्कि अपनी कमाई को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, मिया ने बताया है कि पॉर्न इंडस्ट्री से उनकी कितनी कमाई हुई।

यह भी पढ़ें: कश्मीर से पाबंदिया हटाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, कहा- संवेदनशील मामला

मिया ने बताया कि उनकी पांच साल में सिर्फ 8.5 लाख रूपए ही कमाई हुई। इतना जानने के बाद फैंस ने उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस ने कहा कि मिया झूठ बोल रही हैं। बता दे, एक समय में मिया खलीफा सबसे ज्यादा चर्चित नाम थीं। मगर उनका अभी भी कहना है कि उनकी कमाई ज्यादा नहीं थी।

यह भी पढ़ें: Sridevibirthday: मां के लिए बेटी ने लिखा ऐसा भावुक पोस्ट, रो देंगे आप भी

मालूम हो, मिया को जान से मरने की धमकियां काफी मिली थीं। वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब मिया इस तरह से चर्चा में रही हों। बीच में यह अफवाहें भी उड़ी थीं कि मिया एचआईवी पॉजिट्व हैं। उनके बारे में ऐसी खबरें फैली हुई थी कि मेडिकल रिपोर्ट्स में मिया HIV पॉजिटिव पाई गई हैं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story