×

Mirzapur 2: रोमांच के लिए रहें तैयार, आ गई रिलीज की डेट

वेब सीरीज 'मिर्जापुर' तो सभी को याद ही होगी। ये वही वक़्त था जब फिल्मों से हट कर लोगों ने वेब सीरीज की तरफ रुझान करना शुरू किया

Monika
Published on: 24 Aug 2020 6:20 PM IST
Mirzapur 2: रोमांच के लिए रहें तैयार, आ गई रिलीज की डेट
X
Everyone will remember the web series 'Mirzapur'. This was the time when people started trending towards web series by moving away from films.

वेब सीरीज 'मिर्जापुर' तो सभी को याद ही होगी। ये वही वक़्त था जब फिल्मों से हट कर लोगों ने वेब सीरीज की तरफ रुझान करना शुरू किया था। इस वेब सीरीज ने लोगों के दिलों दिमाग पर अपनी छाप छोड़ दी थी। छोटे हो या फिर बड़े दर्शकों को इस सीरीज का एक-एक डायलॉग आज भी रता हुआ है।उनके एक एक किरदार ने अपना काम बखूबी निभाया था। पहले सीजन के खत्म होने के बाद दर्शक उसके दूसरें सीजन का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे थे।

इंतज़ार हुआ खत्म

तो अब फैन्स का लंबा इंतज़ार खत्म हुआ। आखिरकार 2 साल बाद अमेजन प्राइम वीडियो ने Mirzapur 2 की रिलीज का ऐलान कर दिया है। अमेजन प्राइम वीडियो ने एक टीजर जारी करते हुए बताया है कि 'मिर्जापुर 2' 23 अक्टूबर को स्ट्रीम होने वाली है. इसका प्रसारण दुनिया भर के 200 से अधिक देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।

ये भी पढ़ें: केरल: कांग्रेस विधायक ने पेश किया राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

mirzapur2

टीजर हुआ रिलीज़

जिन्होंने अभी तक इसका टीजर नहीं देखा तो उन्हें बता दें, टीजर के बैकग्राउंड में कहा जाता है कि 'दुनिया में दो किस्म के लोग होते हैं। जिंदा और मुर्दा और फिर तीसरे होते हैं- घायल, हमसे सब छीन लिए और हमें जिंदा छोड़ दिए। गलती की..

'मिर्जापुर' के पहले सीजन में दो भाइयों और एक गैंगस्टर की कहानी थी। यह 2018 में रिलीज हुई थी और खूब पसंद की गई थी। इसमें लीडिंग गैंग्स के बीच तनातनी, मारकाट और खून-खराबा भरा था, जो जनता को काफी सही लगा था। पहले सीजन में एक्टर पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, अमित सियाल और अंजुम शर्मा मुख्य रोल में दिखे थे।

ये भी पढ़ें: तानाशाह पर बड़ी खबर: कोमा में हैं किम जोंग, बहन को मिली नार्थ कोरिया की कमान

नए कलाकारों की एंट्री

मिर्जापुर के दूसरे सीजन में ईशा तलवार, प्रियांशु पेंदौली और विजय वर्मा की एंट्री होगी। इस वेब सीरीज के डायरेक्टर गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई हैं। इसे फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी की एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story