TRENDING TAGS :
'पीएम मोदी, गाय और महिलाएं', पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त!
इस ब्यूटी कॉन्टेंस्ट में वीक्यून्यो साचू सेकेंड रनरअप रही हैं। वह 18 साल की हैं, जबकि 23 साल की Khrienuo Liezietsu को मिस कोहिमा के ताज से नवाजा गया। बीते 5 अक्टूबर को मिस कोहिमा ब्यूटी पीजेंट 2019 का आयोजन हुआ था।
एंटरटेनमेंट डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब तो आलम ये हो गए हैं कि अब वह सिर्फ राजनीति और दीन-दुनिया में ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी काफी फ़ेमस हो गए हैं। दरअसल हाल ही में मिस कोहिमा ब्यूटी पीजेंट 2019 का आयोजन हुआ। इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: इस डांस वीडियो में गजब का कहर ढा रही हैं डांसर सपना चौधरी
इसमें मॉडल्स से कई तरह के सवाल-जवाब पूछे गए। इस दौरान एक मॉडल से ऐसा सवाल पूछा गया, जिसका जवाब सुनकर आप भी कहेंगे कि मॉडल ने कितनी तत्परता से इसका जवाब दिया है। मॉडल का नाम वीक्यून्यो साचू है। उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक सवाल किया गया था।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
हालांकि, उनके जवाब के बाद सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गयी है। जज ने वीक्यून्यो साचू से सवाल पूछा कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत के लिए बुलाया तो वे उन्हें क्या कहेंगी? इसके जवाब में वीक्यून्यो साचू ने कहा- 'अगर मुझे भारत के प्रधानमंत्री आमंत्रित करते हैं, तो मैं उनसे गाय से ज्यादा महिलाओं पर फोकस करने के लिए कहूंगी।'
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की जिला और शहर अध्यक्षों की सूची, देखें सारणी
इस ब्यूटी कॉन्टेंस्ट में वीक्यून्यो साचू सेकेंड रनरअप रही हैं। वह 18 साल की हैं, जबकि 23 साल की Khrienuo Liezietsu को मिस कोहिमा के ताज से नवाजा गया। बीते 5 अक्टूबर को मिस कोहिमा ब्यूटी पीजेंट 2019 का आयोजन हुआ था।