×

इस सुपरस्टार के घर छापेमारी, रोकी गई शूटिंग और निकले नोट ही नोट

साउथ के सुपरस्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ विजय थालापथि के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है। यह छापा चोरी मामले को लेकर की गई है। इनकम टैक्स के छापे में अब तक 65 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 6 Feb 2020 4:37 PM IST
इस सुपरस्टार के घर छापेमारी, रोकी गई शूटिंग और निकले नोट ही नोट
X

नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ विजय थालापथि के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है। यह छापा चोरी मामले को लेकर की गई है। इनकम टैक्स के छापे में अब तक 65 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। फिलहाल इनकम टैक्स का छापा अभी भी जारी है।

आयकर विभान ने 5 फरवरी की सुबह AGS एंटरप्राइजेज की संपत्तियों पर छापा मारा। इस वजह से विजय ने मास्टर की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि विजय ने बिगिल के लिए बहुत बड़ी रकम कैश में ली है। बता दें विजय वही एक्टर हैं जिन्होंने अपनी फिल्म बिगिल के क्रू मेंबर्स को सोने की 400 अंगूठी बांटी थी।

यह भी पढ़ें...पुलवामा में फिर बड़ा धमाका: पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला

आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि बिगिल फिल्म के फाइनेंशियर अनबूचेजियन के पास से 65 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। यह कैश दो अलग-अलग जगहों से बरामद किए गए हैं। इसमें से 50 करोड़ रुपये चेन्नई से और 15 करोड़ रुपये मदुरै से जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें...राम मंदिर निर्माण से पहले उठी ये बड़ी मांग, अनशन पर बैठे महंत

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि टैक्स चोरी के संदेह पर AGS सिनेमाज से होने वाली छापेमारी के संबंध में मार्शल एक्टर विजय से पूछताछ हो रही है। गौरतलब है कि AGS सिनेमाज ने विजय की पिछली सुपरहिट फिल्म 'बिगिल' को प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

यह भी पढ़ें...पुलवामा में फिर बड़ा धमाका: पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला

सुपरस्टार विजय ने अपने करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में फिल्म नालैया थीरपू से की थी। विजय की सबसे हिट फिल्मों में, बद्री, थेरी, सरकार और मार्शल शामिल हैं। वहीं बिगिल ने भी काफी अच्छा बिजनेस किया था। 60 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके विजय पिता एसए चंद्रशेखर के साथ भी 10 से अधिक फिल्में कर चुके हैं। विजय के पिता साउथ के बड़े निर्देशक माने जाते हैं।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story