×

अब मुन्ना होगा बदनाम और मुन्नी का होगा रिक्रिएट,चुलबुल बनेंगे आईटम ब्वाय

सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' में इस बार फिर से 'मुन्नी बदनाम हुई' गाना सुनने मिलेगा। लेकिन गाने को थोड़ा ट्विस्ट देते हुए कुछ अलग अंदाज में फिल्माया जाएगा। सलमान का इसमें काफी अलग अंदाज नजर आएगा।

Vidushi Mishra
Published on: 8 May 2019 10:40 AM IST
अब मुन्ना होगा बदनाम और मुन्नी का होगा रिक्रिएट,चुलबुल बनेंगे आईटम ब्वाय
X

मुम्बई: सलमान खान अपनी फिल्म ‘दबंग’ सीरीज का तीसरा पार्ट ‘दबंग 3’ लेकर आ रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही इसकी शूटिंग उन्होंने मध्य प्रदेश में पूरी की थी। यहां उन्होंने फिल्म के टाइटल ट्रैक के कुछ सीन भी शूटिंग किए थे। फिलहाल सलमान इसकी शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं।

जैसा कि आपको याद होगा कि ‘दबंग’ में मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई’ काफी पॉपुलर हुआ था। आपको जानकर खुशी होगी कि ये गाना आपको इसके तीसरे पार्ट में भी देखने मिलेगा। लेकिन इस बार ये थोड़ा अलग अंदाज में आपको नजर आएगा।

यह भी देखें... बॉलीवुड के इस बेशुुमार एक्टर की कैंसर से हुई मौत, फिल्म जगत मे छाया शोक

एक एंटरटेंनमेंट वेबसाइट की खबर के मुताबिक ‘दबंग 3′ में इस गानों को रिक्रिएट किया जाएगा। लेकिन इस बार मुन्नी नहीं, बल्कि मुन्ना बदनाम होगा। जी हां, इस बार सलमान खान बदनाम होंगे। गाने के बोल में बदलाव के साथ ही आपको ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ सुनने मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक इसमें सलमान खान का कूल अंदाज दिखेगा और वो ओवरकोट में इस गाने में थिरकते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो इस बार फिल्म में चुलबुल पांडे का अतीत देखने मिलेगा जिसमें उनकी कॉलेज लाइफ दिखेगी। हालांकि, इसकी कहानी को लेकर मेकर्स ने कुछ खुलासा नहीं किया है।

यह भी देखें... PV Sindhu Biopic: ‘सोनू सूद’ निभायेंगे कोच का किरदार,मीडिया से जताई खुशी

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘दबंग 3’ इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी। इस बार इसमें साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप और निखिल द्विवेदी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। सुदीप फिल्म में लैंड माफिया का किरदार निभाने वाले हैं।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story