TRENDING TAGS :
जेल गए ये एक्टर: लगा ये बड़ा आरोप, पत्नी भी साथ में शामिल
बॉलीवुड में मर्डर-2 से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर प्रशांत नारायणन को धोखाधड़ी के एक मामले गिरफ्तार किया गया है। एक्टर अभी जेल में है। ये जानकारी केरल पुलिस के एक अधिकारी ने दी। रिपोर्ट में बताया गया, केरल के एदक्कड़ में जन्मे अभिनेता (50) को व उनकी बंगाली पत्नी शोना को मुंबई से गिरफ्तार करने वाले इंस्पेक्टर ए. प्रताप ने बताया कि वे दोनों अब न्यायिक हिरासत में हैं।
कन्नूर: बॉलीवुड में मर्डर-2 से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर प्रशांत नारायणन को धोखाधड़ी के एक मामले गिरफ्तार किया गया है। एक्टर अभी जेल में है। ये जानकारी केरल पुलिस के एक अधिकारी ने दी। रिपोर्ट में बताया गया, केरल के एदक्कड़ में जन्मे अभिनेता (50) को व उनकी बंगाली पत्नी शोना को मुंबई से गिरफ्तार करने वाले इंस्पेक्टर ए. प्रताप ने बताया कि वे दोनों अब न्यायिक हिरासत में हैं।
ये भी देखें:जेन्ट्स टॉयलेट में एक्ट्रेस! जाने फिर क्या हुआ होगा ऐसा, जो मच गया हड़कंप
इंस्पेक्टर प्रताप ने बताया, "मामला धोखाधड़ी से संबंधित है। शिकायतकर्ता थॉमस पैनिकर हैं, जो एक मलयालम फिल्म के निर्माता थे, जिसमें नारायणन ने 2017 में अभिनय किया था। फिल्म के बाद दोनों एक दूसरे को जानने लगे। पैनिकर को बताया गया कि उनकी पत्नी के पिता की मुंबई में एक कंपनी है और अगर उन्होंने इसमें निवेश किया, तो उन्हें वहां का निदेशक बनाया जाएगा।"
ये भी देखें:मचा हडकंप: ननिहाल आया दो साल का बच्चा अचानक हो गया गायब
इंस्पेक्टर प्रताप ने आगे कहा, "पैनिकर ने 1.20 करोड़ रुपये का निवेश किया और उसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है, जिसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई।"
उन्होंने ने बताया कि इसके बाद केरल पुलिस की सात सदस्यों की टीम मुंबई पहुंची और तीन दिन तक निरीक्षण के बाद वे एक्टर तक पहुंच पाए। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद ट्रांजिट वारंट पर केरल लाया गया है। थालास्सेरी के एडिशनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 20 सितंबर तक दंपति की न्यायिक रिमांड मंजूर कर दी है।
ये भी देखें:ऐसे मिला चंद्रयान: सच में लाजवाब है ISRO की ये तकनीक
अभिनेता नारायणन ने अपनी शिक्षा दिल्ली से पूरी की, जहां उन्होंने थियेटर में कदम रखा। नब्बे के दशक की शुरुआत में, उन्होंने मुंबई को अपना स्थायी घर बना लिया। अभिनेता ने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है। हिंदी और मलयालम सहित दक्षिणी भाषाई फिल्में अधिक हैं।