×

'दिव्‍य दृष्टि' के सेट पर नायरा बनर्जी को मिली बहन

टीवी शो 'दिव्‍य दृष्टि' दो बहनों दिव्‍या और दृष्टि की कहानी है जोकि बचपन में अलग हो गई थीं, अब उन्‍हें अपनी असली पहचान का पता चला है।

Vidushi Mishra
Published on: 28 April 2019 4:54 PM IST
दिव्‍य दृष्टि के सेट पर नायरा बनर्जी को मिली बहन
X

मुम्बई: टीवी शो 'दिव्‍य दृष्टि' दो बहनों दिव्‍या और दृष्टि की कहानी है जोकि बचपन में अलग हो गई थीं, अब उन्‍हें अपनी असली पहचान का पता चला है। दिव्‍या (नायरा बनर्जी) और दृष्टि (सना सईद) के एक ही घर में पहुंच जाने और पिशाचनी को हराने की कोशिशों के साथ इस शो ने दिलचस्‍प मोड़ ले लिया है।

दिव्‍या की भूमिका निभा रहीं नायरा बनर्जी इतने बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करके बेहद खुश हैं, खासतौर से सना के साथ। नायरा का कहना हैं,'मेरा एक छोटा भाई है, जिसे मैं प्‍यार करती हूं लेकिन मैं हमेशा ही एक बहन चाहती थी।

यह भी देखे: कोमोलिका का खेल खत्म, प्रेरणा की मौजा-मौजा

मुझे इस बात की खुशी है कि 'दिव्‍य दृष्टि' के सेट पर एक बहन मिल गई है।

सना और मैं पर्दे पर बहनों का किरदार निभा रहे हैं और पर्दे के बाहर भी हम बहनों की तरह ही हैं। हमारे बीच काफी अच्‍छा रिश्‍ता है और दोनों ही हमेशा एक-दूसरे का सहारा बनते हैं।'



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story