×

जानिए सिद्धू ने ऐसा क्या लिखा लेटर में, फ्लाइंग किस देने पर मजबूर हुईं कटरीना

Dharmendra kumar
Published on: 2 Jun 2019 4:47 PM IST
जानिए सिद्धू ने ऐसा क्या लिखा लेटर में, फ्लाइंग किस देने पर मजबूर हुईं कटरीना
X

मुंबई: कपिल शर्मा शो के जज रहे नवजोत सिंह सिद्धू अपने विवादित बयानों और चुनाव की वजह से बाहर हो गए, लेकिन उनका जिक्र एपिसोड अक्सर होता है। शनिवार को जब सलमान खान और कटरीना कैफ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे तो कॉमेडी किंग ने बताया कि कटरीना आपके लिए सिद्धू साहब ने खास लेटर भेजा है।

कपिल ने कटरीना से कहा, आप जब भी शो में आई हैं। आपको सिद्धू साहब यहां बैठे मिले हैं। अभी यहां अर्चना जी हैं। लेकिन सिद्धू साहब ने कहा मैं तो आ नहीं पाया तो आपके लिए खास लेटर लिखकर भेजा है। कटरीना ये सुनकर हैरान हो गईं, फिर कहा क्या लिखा है।

यह भी पढ़ें...भोजपुरी सांसद रविकिशन ने CM योगी को बताया श्री कृष्ण और खुद को बताया अर्जुन

कपिल शर्मा ने कहा कि लेटर पर खोलने की जगह लिखा है- ठोको। मैं खोलता हूं। फिर कपिल ने लेटर पढ़ा, हैलो कैट...बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते, अगर तुम पहले बताते तो हम एमएलए की सीट छोड़कर आ जाते। लेटर सुनने के बाद कटरीना ने हैरानी से पूछा, क्या बात है। अभी कहां है वैसे सिद्धू जी।

यह भी पढ़ें...World Cup 2019: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, कप्तान विराट को लगी चोट

कपिल ने बताया वो पंजाब में हैं। वह बिजी चल रहे हैं, लेकिन आगे लेटर में लिखा है, हम तो राजनीति कर रहे हैं लेकिन आपकी राजनीति हमें बहुत पसंद थी। अगर आपको मेरा शेर पसंद आया हो तो आप मुझे फ्लाइंग किस भेज सकती है। कटरीना ने ये सुनते ही सिद्धू को फ्लाइंग किस भेज दिया।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story