×

Nawazuddin Siddiqui Wife: कौन हैं नवाज की वाइफ आलिया सिद्दीकी, आखिर क्यों उन्हें छोड़ना पड़ा अपने स्टार पति को

Nawazuddin Siddiqui Wife Aaliya Siddiqui: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में हैं, पहले तो वह बीते कुछ महीने अपने स्टार पति संग अपनी लड़ाई को लेकर चर्चा में बनीं हुईं थीं और अब वह सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो "बिग बॉस ओटीटी" के दूसरे सीजन का हिस्सा बनकर लाइमलाइट में आ चुकीं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 20 Jun 2023 10:23 AM IST (Updated on: 20 Jun 2023 10:25 AM IST)
Nawazuddin Siddiqui Wife: कौन हैं नवाज की वाइफ आलिया सिद्दीकी, आखिर क्यों उन्हें छोड़ना पड़ा अपने स्टार पति को
X
Nawazuddin Siddiqui Wife Aliya Siddiqui (Photo- Social Media)
Nawazuddin Siddiqui Wife Aaliya Siddiqui: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में हैं, पहले तो वह बीते कुछ महीने अपने स्टार पति संग अपनी लड़ाई को लेकर चर्चा में बनीं हुईं थीं और अब वह सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो "बिग बॉस ओटीटी" के दूसरे सीजन का हिस्सा बनकर लाइमलाइट में आ चुकीं हैं।

आलिया सिद्दीकी ने नेशनल टेलीविजन पर अपनी पर्सनल को लेकर किया खुलासा

"बिग बॉस ओटीटी 2" जब से शुरू हुआ है, तभी से यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा चुका है, दर्शक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते नजर आ रहें हैं। वहीं नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी भी घर में खुद को ढालने में लगीं हुईं हैं। इसी बीच आलिया सिद्दीकी ने शो में ही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ खुलासा कर दिया। जी हां!! उन्होंने नवाज से छिड़े विवाद से लेकर अपनी नई लव लाइफ के बारे में भी काफी कुछ बातें शेयर की।

आलिया सिद्दीकी ने अपने दूसरे प्यार को लेकर कही ये बात

आलिया सिद्दीकी ने "बिग बॉस ओटीटी 2" में एंट्री करने से पहले अपने नए बॉयफ्रेंड संग एक फोटो शेयर की थी और कहा था कि वह अब मूव ऑन कर रहीं हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास भी लगाई थी, वहीं अब उन्होंने खुद नेशनल टेलीविजन पर अपने नए प्यार की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि वह दोबारा जिसे दिल दे बैठी हैं वह एक इटैलियन बंदा है और बहुत ही हैंडसम है। आलिया ने यह भी बताया कि वह जिसे अपना दिल दे बैठी हैं वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसे मेरी आंखें बहुत पसंद हैं। आलिया ने यह भी कहा कि जब वह उसके आसपास रहती हैं तो खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं और इसी की वजह से वह 19 साल बाद एक बार फिर एक नए रिश्ते को आगे बढ़ा रहीं हैं। हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वे शादी नहीं करेंगी, क्योंकि शादी से उनका भरोसा उठ चुका है।

खुद की एक अलग पहचान बनाने बिग बॉस ओटीटी 2 में पहुंचीं हैं आलिया सिद्दीकी

आलिया सिद्दीकी के मुताबिक वह बिग बॉस ओटीटी 2 में अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाने के लिए पहुंचीं हैं, क्योंकि उन्हें आजतक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ के रूप में ही जाना जाता है और अब बिग बॉस का हिस्सा बन, वह लोगों के बीच एक नया नाम हासिल करने आईं हैं। साथ आलिया ने यह भी बता दिया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें बिग बॉस में आने के लिए पूरा सपोर्ट किया, उन्होंने कहा कि तुम बिग बॉस पर फोकस करो, मैं बच्चों का ध्यान रखूंगा।

नवाज से तलाक ले रहीं हैं आलिया सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच काफी बहस छिड़ी हुई थी, बहस और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि यह मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। आलिया ने नवाज और उनकी फैमिली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, वहीं अब दोनों तलाक भी लेने वाले हैं, जिसकी प्रोसिडिंग कोर्ट में चल रही है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story