×

Nooran Ali Vivian Dsena: पहले गुपचुप शादी, फिर बच्चा और अब धर्म परिवर्तन, क्या है विवियन की जिंदगी का सच?

Nooran Ali Vivian Dsena: हाल ही में, टीवी एक्टर विवियन डीसेना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसने सबको हैरान कर दिया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 29 March 2023 1:28 PM IST
Nooran Ali Vivian Dsena: पहले गुपचुप शादी, फिर बच्चा और अब धर्म परिवर्तन, क्या है विवियन की जिंदगी का सच?
X
Vivian Dsena (Image Credit: Instagram)

Nooran Ali Vivian Dsena: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विवियन डीसेना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इससे पहले, यह खबर सामने आई थी कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है और अब एक्टर शादी के बाद पिता भी बन गए हैं। उनकी एक दो महीने की बेटी है। इस बीच इन सभी खबरों पर आखिरकार विवियन ने चुप्पी तोड़ी है और इसी के साथ कई बड़े खुलासे भी किए हैं।

विवियन डीसेना की है दो महीने की बेटी

दरअसल, एक मीडिया संस्थान संग खास बातचीत में विवियन ने अपनी दूसरी शादी और पिता बनने (vivian dsena wife and children) की बात पर कहा कि जब मुझे सही समय लगता, तब में खुद अनाउंसमेंट कर देता। उन्होंने कहा, ''हां मैनें दूसरी शादी (vivian dsena second wife) कर ली है और मैं एक बच्ची का पिता हूं। अपनी शादी और पिता बने की अनाउंसमेंट में कर देता, जब मुझे लगता कि यह सही समय है। मैंने एक साल पहले ही नौरान अली से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी।

उन्होंने आगे कहा, ''पिता बनना किसी सपने के सच होने जैसा होता है। यह एक अलग और काफी अच्छा एहसास है। जब भी मैं अपनी बेटी को अपनी गोद में लेता हूं तब मझे ऐसा एहसास होता है कि मैं सातवें आसमान पर हूं। मैंने अपनी बेटी का नाम (vivian dsena baby name) लयान विवियन डीसेना रखा है।''

पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना चाहते हैं विवियन

अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए विवियन ने आगे कहा, ''मैं हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना चाहता हूं। इसलिए मैंने अपनी शादी और पिता (vivian dsena daughter) बनने की खबर को सबसे छुपाकर रखा। मैं अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखना चाहता हूं। मेरी वाइफ नौरान भी यह चाहती है हम दोनों अपनी फैमली को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और हां मैंने अपना धर्म बदलकर इस्लाम कुबूल कर लिया है।''

विवियन डीसेना ने अपनाया इस्लाम

एक्टर ने बताया कि उन्होंने साल 2019 में ही इस्लाम अपना लिया था। उन्होंने कहा, ''मैं साल 2019 से ही रमजान के इस पाक महीने को फॉलो करता हूं। इसके साथ ही मैं पांच वक्त इबादत करता हूं, जिससे मुझे बहुत सुकून मिलता है।''

विवियन डीसेना का करियर

बता दें कि विवियन डीसेना 'मधुबाला', 'कसम से' जैसे शोज में नजर आ चुके है। इसके अलावा, वह जल्द ही एक बार फिर एक नए शो के साथ वापसी कर रहे हैं। यह शो अप्रैल में टीवी पर दस्तक देगा। हालांकि, अभी इस शो का नाम सामने नहीं आया है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story