×

शाहरुख का बुर्का वाला किस्सा: सुन सभी रह गए दंग, गौरी से जुड़ी ये कहानी

एक्टर ने कहा- मुझे आज भी याद है कि गौरी का परिवार थोड़ा पुराने जमाने वाला था। मैं उनके सिद्धांतो का सम्मान करता हूं। लेकिन जब मैं वहां पर पहुंचा तो कुछ लोग कह रहे थे कि ये तो मुस्लिम लड़का है। क्या ये लड़की का नाम बदल देगा। क्या गौरी मुस्लिम बन जाएगी?

Newstrack
Published on: 25 Oct 2020 2:55 PM IST
शाहरुख का बुर्का वाला किस्सा: सुन सभी रह गए दंग, गौरी से जुड़ी ये कहानी
X
शाहरुख का बुर्का वाला किस्सा: सुन सभी रह गए दंग, गौरी से जुड़ी ये कहानी (Photo by social media)

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान एक्टर शाहरुख खान और उनकी लाइफ पार्टनर गौरी खान अपनी 29वीं वैडिंग एनिवर्सरी आज मना रही है। फ़िल्मी जगत की ये काफी चर्चित जोड़ी में से एक है। शादी के 29 साल बाद भी उनकी केमिस्ट्री बिल्कुल कम नहीं पड़ी है।

ये भी पढ़ें:धमाके में उड़े 30 लोग: सड़कों पर बिछ गईं सबकी लाशें, हर तरफ चीखें ही चीखें

लेकिन इनकी शादी से जुड़ा एक किस्सा ऐसा भी है जिसे आप जान कर हैरान रह जाएंगे। खुद किंग खान ने इसके बारे में बताया था। उनके मुताबिक उन्होने गौरी को शादी के तुरंत बाद बुर्का पहनने को कह दिया था।

मुझे आज भी याद है कि गौरी का परिवार थोड़ा पुराने जमाने वाला था

एक्टर ने कहा- मुझे आज भी याद है कि गौरी का परिवार थोड़ा पुराने जमाने वाला था। मैं उनके सिद्धांतो का सम्मान करता हूं। लेकिन जब मैं वहां पर पहुंचा तो कुछ लोग कह रहे थे कि ये तो मुस्लिम लड़का है। क्या ये लड़की का नाम बदल देगा। क्या गौरी मुस्लिम बन जाएगी?

किंग खान के मुताबिक परिवार की ये सोच को देखते उन्होंने एक मजाक करने का सोचा। इस बारे में उन्होंने कहा- मैंने गौरी को बुर्का पहनने को कह दिया और उन्हें नमाज पढ़ने के लिए कहा। ये सुनते ही परिवार को लगने लगा कि कही मैंने गौरी का धर्म परिवर्तन तो नहीं करवा दिया।

मैंने पूरे परिवार के सामने कह दिया कि गौरी आज से सिर्फ बुर्का ही पहनेंगी

किंग खान आगे कहते हैं- मैंने पूरे परिवार के सामने कह दिया कि गौरी आज से सिर्फ बुर्का ही पहनेंगी, वे घर से बाहर भी नहीं जाएंगी और उनके नाम को भी गौरी से बदल आयशा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:दशहरा या विजयादशमी-अच्छाई की बुराई पर विजय का पर्व

ये बात सुन कर पूरा परिवार दंग रह गया

अब ये बात सुन कर पूरा परिवार दंग रह गया। लेकिन जब टेंशन बढ़ती दिखी तब शाहरुख ने खुद ही इस बात का खुलासा कर दिया कि वे तो मजाक कर रहे थे। ये देख पूरा परिवार हंसने लगा। लेकिन आपको बता दे, शाहरुख खान और गौरी एक दूसरे के धर्म का पूरा सम्मान करते हैं। दोनों ने हमेशा हर धर्म को एक समान माना है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story