×

कोई तो बचाओ: इस एक्ट्रेस के लहंगे में लगी आग, तो ऐसे बुझाया

छोटे परदे के सीरियल जमाई राजा से अपनी अलग पहचान बनाने वाली बोल्ड एंड हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा दिवाली के मौके पर सिज्ज्लिंग ऑउटफिट में दिखी।

Roshni Khan
Published on: 29 Oct 2019 12:03 PM IST
कोई तो बचाओ: इस एक्ट्रेस के लहंगे में लगी आग, तो ऐसे बुझाया
X

मुंबई: छोटे परदे के सीरियल जमाई राजा से अपनी अलग पहचान बनाने वाली बोल्ड एंड हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा दिवाली के मौके पर सिज्ज्लिंग ऑउटफिट में दिखी। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। निया दिवाली पर वह एक पार्टी में गई थीं, जहां उनके खूबसूरत लहंगे में एक दीए से आग लग गई। वैसे तो आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन उनका लहंगा थोड़ा जल गया। निया शर्मा बिल्कुल सुरक्षित बच गईं।

ये भी देखें:दिवाली के बाद राजधानी लखनऊ ने ओढ़ी स्मॉग की चादर,देखें तस्वीरें

निया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके साथ हुए उस हादसे को बताया। निया ने बताया कि कैसे एक छोटा सा दीया बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने जली हुई लहंगे की पिक भी शेयर की है।

उन्होंने लिखा कि 'एक दीया की शक्ति। एक सेकंड में आग लग गई...मैं कई लेयर वाली लहंगा होने से बच गई, कुछ भी हो सकता था।'

ये भी देखें:‘हम ब्राह्मण हैं इसीलिए हमारी उपेक्षा की जा रही है’

वैसे तो, इस घटना के बावजूद निया ने पार्टी में खूब मस्ती की।

हम आपको बता दें कि निया शर्मा एकता कपूर के शो नागिन के चौथे सीजन में दिखाई देंगी। वह इच्छाधारी नागिन के रूप में दिखेंगी। नागिन के सीजन 1 और 2 में मौनी राय ने नागिन का किरदार निभाया था, जबकि सुरभि ज्योति को सीजन 3 में देखा गया था।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story