×

Pal Pal Dil Ke Paas का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे करण देओल और सहर बाम्बा

(Pal Pal Dil Ke Paas) गुरूवार को तहज़ीब और अदब की नगरी लखनऊ  सितारों की महफ़िल से गुलज़ार हो उठी। क्योंकि शहर में बॉलीवुड एक्टर करण देओल और एक्ट्रेस सहर बाम्बा का आना हुआ।

Aditya Mishra
Published on: 19 April 2023 10:51 PM IST
Pal Pal Dil Ke Paas का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे करण देओल और सहर बाम्बा
X

लखनऊ: (Pal Pal Dil Ke Paas) गुरूवार को तहज़ीब और अदब की नगरी लखनऊ सितारों की महफ़िल से गुलज़ार हो उठी। क्योंकि शहर में बॉलीवुड एक्टर करण देओल और एक्ट्रेस सहर बाम्बा का आना हुआ।

ये दोनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के प्रमोशन के लिए शहर में पहुंचे।

पढ़ें...

पल पल दिल के पास : जब करण को पापा सनी के सामने करना पड़ा ‘KISS’

यहां पहुंचकर इन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म के बारे में बातें की और लखनऊ शहर की ख़ूबसूरती को भी बयां किया।

पढ़ें...

पल पल दिल के पास : जब करण को पापा सनी के सामने करना पड़ा ‘KISS’

हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसको यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है जिसमें अर्जित सिंह और परंपरा ठाकुर ने अपनी आवाज दी है।

पढ़ें...

सनी देओल ने नियुक्त किया पर्सनल असिस्टेंट, हुआ बवाल, ट्वीट कर दिया ये जवाब

आपको बता दें, यह फ़िल्म करण और सहर की डेब्यू फिल्म है जिसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सनी देओल हैं। जो कि 20 सितंबर को रिलीज होगी।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story