×

Shiny Doshi: TV की संस्कारी बहू ने बिकिनी में ढाया कहर, कातिल अदाएं दिखा धारा भाभी ने उड़ा दिए होश

Shiny Doshi Bikini Photo: टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा शाइनी दोशी आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय दोनों का जादू दर्शकों पर चला कर सभी को अपना दीवाना बना लिया है।

Shivani Tiwari
Published on: 24 March 2023 2:57 AM IST
Shiny Doshi: TV की संस्कारी बहू ने बिकिनी में ढाया कहर, कातिल अदाएं दिखा धारा भाभी ने उड़ा दिए होश
X
Shiny Doshi flaunts curves in bikini (Photo- Social Midia)
Shiny Doshi Bikini Photo: टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा शाइनी दोशी आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय दोनों का जादू दर्शकों पर चला कर सभी को अपना दीवाना बना लिया है।

शाइनी दोशी के लेटेस्ट फोटो ने उड़ा दिए नेटीजेंस के होश

एक्ट्रेस शाइनी दोशी द्वारा शेयर किए गए उनके लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है। टीवी पर संस्कारी बहू दिखने वाली एक्ट्रेस शाइनी का इतना हॉट और बोल्ड अंदाज देख फैंस दीवाने हो गए हैं। आइए आपको आगे बताते हैं कि एक्ट्रेस ने ऐसी कौन सी फोटो शेयर कर दी, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by shiny doshi (@shinydoshi15)

बिकिनी में फ्लांट की शाइनी ने अपनी किलर बॉडी

शाइनी ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपनी जो फोटो शेयर की है, उसमें वह बिकिनी पहने हुए किलर पोज दे रहीं हैं, साथ ही अपनी परफेक्ट बॉडी भी फ्लांट कर रहीं हैं। शाइनी के इस फोटो पर फैंस टूट पड़े हैं और फायर इमोजी की बरसात कर रहें हैं।

धारा भाभी का यह अंदाज देख नेटीजेंस हुए हैरान

शाइनी स्टार प्लस के शो "पंड्या स्टोर" में नजर आ रहीं हैं। इस शो में एक्ट्रेस धारा भाभी का किरदार निभा रहीं हैं जो कि बेहद संस्कारी है। ऐसे में नेटीनेंस ने जब धारा भाभी का यह अंदाज देखा तो शॉक हो गए, इतना बोल्ड अंदाज देख हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया।
View this post on Instagram

A post shared by shiny doshi (@shinydoshi15)

शाइनी पहले भी शेयर कर चुकी हैं बोल्ड तस्वीरें

शाइनी दोशी टेलीविजन पर जितनी संस्कारी बहू का किरदार निभा रहीं हैं रियल लाइफ में वह उतनी ही बोल्ड हैं। यह पहली बार नहीं है जब शाइनी ने इतनी बोल्ड फोटो शेयर की हो, वह कई और भी ऐसी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। कभी ट्रेडिशनल आउटफिट में तो कभी बोल्ड लुक में शाइनी का हर अंदाज बेहद स्टनिंग लगता है।
View this post on Instagram

A post shared by shiny doshi (@shinydoshi15)

View this post on Instagram

A post shared by shiny doshi (@shinydoshi15)

पंड्या स्टोर में धारा भाभी का किरदार निभाकर बनीं दर्शकों की फेवरेट

शाइनी स्टार प्लस के पॉपुलर शो "पंड्या स्टोर" में नजर आ रहीं हैं। इस शो में एक्ट्रेस धारा भाभी का किरदार निभा रहीं हैं, जो दर्शकों का फेवरेट बन चुका है। धारा के किरदार में दर्शक शाइनी को बेहद पसंद करते हैं और उन्हें खूब प्यार देते हैं।
View this post on Instagram

A post shared by shiny doshi (@shinydoshi15)



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story